आमिर खान और किरण राव का भले ही तलाक़ हो गया हो, लेकिन बात जब फ़ैमिली और प्रोफेशनलिज़्म की आती है तो वो अपने टूटे रिश्ते को भूल एकसाथ खड़े दिखते हैं. हाल ही में दोनों ने जब तलाक़ का एलान किया था तब फैंस काफ़ी सकते में आ गए थे, लेकिन दोनों ने तभी ये साफ़ कर दिया था कि जॉइंट वेंचर्स पर वो साथ-साथ काम करते रहेंगे और दोनों अब भी साथ ही हैं.
ये उन्होंने साबित भी कर दिया जब हाल ही में उनके बेटे आज़ाद के जन्मदिन के लिए दोनों आपसी मनमुटाव भूल कर एकसाथ नज़र आए. दोनों ने साथ मिलकर बेटे का बर्थ डे सेलिब्रेट किया. इस बर्थडे पार्टी की पिक्चर्स वायरल हो रही हैं. शोभा डे ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की हैं. शोभा ने लिखा है खूबसूरत शाम बहुत ही शानदार घर के खाने के साथ…
बर्थडे पार्टी में आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद भी नज़र आए. जुनैद आमिर और रीना के बेटे हैं. साल 2005 में आमिर ने रीना से तलाक़ ले किरण से शादी की थी. इसके बाद अब किरण और आमिर का भी तलाक़ हो चुका है. दोनों का बेटा आज़ाद पूरे 10 साल का हो गया है और इस मौक़े पर परिवार साथ आकर जश्न मनाता दिखा. इस पार्टी में आमिर ने ब्लैक टी शर्ट और ख़ाकी पैंट पहनी थी, आमिर का लुक लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है.
जुनैद भी जींस और टीशर्ट में दिखे. आज़ाद ने ब्लू कलारी की टी शर्ट पहनी थी और किरण ने ग्रे कलर की टीशर्ट व जींस. आज़ाद ने मम्मी-पापा के साथ मिलकर केक काटा और एक फ़ैमिली फोटो में इनके साथ शोभा डे भी ब्लैक सूट में दिखीं.
आमिर की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा अगले साल 14 एप्रिल को रिलीज़ होगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. आमिर के साथ करीना होंगी और कहा जा रहा है कि इस फ़िल्म के बाद आमिर अपनी तीसरी शादी का एलान भी कर सकते हैं, अभी वो इससे बच रहे हैं क्योंकि वो नहीं चाहते फ़िल्म रिलीज़ से पहले कोई विवाद या नकारात्मक बात सामने आए!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)