Close

कंगना ने दर्ज कराई एफआईआर और कहा- मैं ना डरी हूं, ना कभी डरूंगी.. देश के हित में गद्दारों के ख़िलाफ़ खुलकर बोलती रहूंगी… (Kangana Ranaut- Main Na Dari Hun, Na kabhi darungi.. Desh ke hitt Mein gaddaron ke khilaf khulkar bolati rahungi…)

कंगना रनौत की बेबाक़ बयानबाज़ी और हिम्मत कि हर कोई दाद देता रहता है. अब उन्होंने अपने विरोधियों के ख़िलाफ़ धावा बोल दिया है. उन्होंने जान से मारने की धमकी देनेवाले के ख़िलाफ़ एफआईआर भी दर्ज करवाई है. सोनिया गांधी से भी दरख़्वास्त की है कि पंजाब के मुख्यमंत्री को निर्देश दें कि वह कड़ी कार्रवाई करें. दरअसल, बठिंडा के एक शख़्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. केस दर्ज कराने के अलावा कंगना ने बहुत सारी बातें कहीं और स्पष्ट होकर अपना पक्ष भी रखा है, जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
कंगना रनौत कहती हैं-
मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों को याद करते हुए मैंने लिखा था कि गद्दारों को कभी माफ़ नहीं करना, ना ही भूलना! इस तरह की घटना में देश के अंदरूनी देशद्रोही गद्दारों का हाथ होता है.
देशद्रोही गद्दारों ने कभी पैसे के लालच में तो कभी पद व सत्ता के लालच में भारत मां को कलंकित करने के लिए एक भी मौक़ा नहीं छोड़ा, देश के अंदरूनी जयचंद और गद्दार षड्यंत्र रच देश विरोधी ताकतों को मदद करते रहे, तभी इस तरह की घटनाएं होती हैं.

https://www.instagram.com/p/CW4pgOso0gk/?utm_medium=copy_link

मेरे इसी पोस्ट पर मुझे विघटनकारी ताकतों की तरफ़ से निरंतर धमकियां मिल रही हैं. बठिंडा के एक भाई साहब ने तो मुझे खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है.
मैं इस तरह की गीदड़ भभकी या धमकियों से नहीं डरती. देश के ख़िलाफ़ षडयंत्र करनेवालों और आतंकी ताकतों के ख़िलाफ़ बोलती हूं और हमेशा बोलती रहूंगी. वह चाहे बेगुनाह जवानों की हत्यारे नक्सलवादी हो, टुकड़े-टुकड़े गैंग हो या आठवें दशक में पंजाब में गुरुओं की पावन भूमि को देश से काटकर खालिस्तान बनाने का सपना देखनेवाले विदेशों में बैठे हुए आतंकवादी हो.
लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है, सरकार किसी भी पार्टी की हो, लेकिन देश की अखंडता, एकता और नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा और विचारों की अभिव्यक्ति का मौलिक अधिकार हमें बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान ने दिया है. मैंने किसी भी जाति, मजहब या समूह के बारे में कभी कोई अपमानजनक या नफ़रत फैलानेवाली बात नहीं की है.

मैं कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती सोनियाजी को भी याद दिलाना चाहूंगी कि आप ही एक महिला है, आपकी सास इंदिरा गांधीजी इसी आतंकवाद के ख़िलाफ़ अंतिम समय तक मज़बूती से लड़ी. कृपया, पंजाब के अपने मुख्यमंत्री को निर्देश दें कि वह इस तरह के आतंकवादी विघटनकारी और देश विरोधी ताकतों की धमकी पर तुरंत कार्रवाई करें.

मैंने धमकी देनेवालों के ख़िलाफ़ पुलिस में एफआईआर दर्ज की है.
मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार भी जल्द कार्रवाई करेगी.
देश मेरे लिए सर्वोपरि है, इसके लिए मुझे बलिदान भी देना पड़े, तो मुझे स्वीकार्य है, पर मैं ना डरी हूं, ना कभी डरूंगी देश के हित में, गद्दारों के ख़िलाफ़ खुलकर बोलती रहूंगी.

यह भी पढ़ें: अरबाज खान की वो आदत जिससे बेहद परेशान हो जाती थीं मलाइका अरोड़ा, एक्स-वाइफ के इस खुलासे पर ऐसा था एक्टर का रिएक्शन (When Malaika Arora Reveals Habit of Arbaaz Khan Which Used to Upset Her, Know What Was the Actor's Reaction)

पंजाब में चुनाव होनेवाले हैं, इसके लिए कुछ लोग मेरी बात को संदर्भ के बिना प्रयोग कर रहे हैं, अगर मुझे भविष्य में कुछ भी होता है, तो उसके लिए नफ़रत की राजनीति व बयानबाज़ी करनेवाले ही पूरी तरह उत्तरदाई होंगे. इनसे करबद्ध निवेदन है कि चुनाव जीतने की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए किसी के प्रति नफ़रत ना फैलाएं.

जय हिंद, जय भारत ?

यह भी पढ़ें: ट्विटर से जैक डोर्सी के इस्तीफे पर कंगना रनौत ने ज़ाहिर की खुशी, बोलीं- बाय बाय चचा जैक (Kangana Ranaut shares her excitement on Jack Dorsey's exit as Twitter CEO, writes-Bye Chacha Jack)

Photo Courtesy: Instagram

Share this article