दिशा परमार और नकुल मेहता स्टारर टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं से फैंस को काफ़ी उम्मीदें थीं, क्योंकि इन दोनों की जोड़ी अपने डेब्यू शो प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा में धूम मचा चुकी थी, लेकिन अब बुरी खबर ये आ रही है कि बड़े अच्छे लगते हैं 2 लोगों को ख़ास पसंद नहीं आ रहा.
इस सीज़न की गिरती टीआरपी के चलते इस शो को जल्द ही ऑफ़ एयर करने की नौबत आ गई है. ये शो 20 अगस्त 2021 में शुरू हुआ था और काफ़ी बेसब्री से लोगों को इसका इंतज़ार भी था, क्योंकि एक लंबे अरसे बाद दिशा परमार टीवी पर लीड रोल में नज़र आने वाली थीं. इस सीज़न में दिशा ने प्रिया की भूमिका निभाई है और नकुल मेहता ने राम की पर लोगों को ये जोड़ी इस बार इतना इम्प्रेस नहीं कर पाई.
जहां तक बात पहले सीज़न की है तो उसने कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और राम कपूर ने ही राम की भूमिका निभाई थी और प्रिया बनी थीं साक्षी तंवर. ये शो बहुत पसंद किया गया था और दोनों की जोड़ी भी, लेकिन दूसरा सीज़न वो चार्म बरकरार नहीं रख पाया.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)