Close

साड़ी गाइड: बॉडी टाइप के अनुसार कैसे चुनें परफेक्ट साड़ी (Saree Guide: How To Choose A Perfect Saree For Your Body Type)

6 गज कपड़े को पैरहन के रूप में कितनी ख़ूबसूरती से इस्तेमाल किया जा सकता है, ये कोई भारतीय महिलाओं से पूछे. ख़ास बात ये है कि साड़ी पहनकर भारतीय महिलाएं सबसे ख़ूबसूरत नज़र आती हैं, इसीलिए साड़ी का क्रेज़ कभी कम नहीं होता. हां, समय के साथ इन्हें पहनने का अंदाज़ ज़रूर बदलता रहा है. ख़ास मौ़के पर आज भी महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं. इन दिनों साड़ी के कौन-से ट्रेंड्स पॉप्युलर हैं, साड़ी सिलेक्ट करते या पहनते समय किन बातों का ध्यान रखें... ऐसी ही कई ज़रूरी बातें हम आप तक पहुंचा रहे हैं साड़ी गाइड (Perfect Saree For Your Body Type) के माध्यम से. How To Choose A Perfect Saree यंगस्टर्स कैसे करें साड़ी का चुनाव? इन दिनों डिज़ाइनर्स साड़ी पर बहुत एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. हैंडलूम इंडस्ट्री और सरकार भी भारतीय पैरहन की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है, ताकि वो यंगस्टर्स को आकर्षित कर सके. अच्छी बात ये है कि अब यंगस्टर्स भी साड़ी पहनना पसंद करने लगे हैं. * यंगस्टर्स साड़ी पहनने में दिक़्क़त महसूस करते हैं, इसलिए उन्हें शिफॉन, जॉर्जेट, नेट फैब्रिक की लाइट वेट साड़ी सिलेक्ट करनी चाहिए. * यंगस्टर्स पर कैंडी कलर्स, जैसे- ब्राइट पिंक, ऑरेंज, ग्रीन, यलो आदि अच्छे लगते हैं, इसलिए उन्हें इन कलर्स का चुनाव करना चाहिए. * उनका फिगर बहुत अच्छा होता है और बॉडी भी टोन्ड रहती है, इसलिए वो साड़ी के साथ जमकर एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. यंगस्टर्स साड़ी के साथ बूस्टियर, हॉल्टर ब्लाउज़, शर्ट, जैकेट, क्रॉप टॉप, बेल्ट, ट्राउज़र, प्रिंटेड पेटीकोट आदि ट्राई कर सकते हैं. * हैवी वर्कवाली या बहुत ज़्यादा प्रिंटेड साड़ी न पहनें, इससे आप मैच्योर नज़र आएंगी. * इसी तरह हैवी ज्वेलरी की बजाय डेलिकेट ज्वेलरी पहनें. यह भी पढ़ें: जब पहनें साड़ी न करें ये ग़लतियां  How To Choose A Perfect Saree यदि आप हैं प्लस साइज़ वुमन * मोटी महिलाओं के लिए साड़ी का चुनाव आसान है, क्योंकि साड़ी ऐसा पहनावा है, जिसमें आप अपना मोटापा आसानी से छुपा सकती हैं. * बहुत ज़्यादा ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनने से बचें. * शिफॉन, जॉर्जेट, सिल्क की लाइटवेट साड़ी पहनें. इन्हें पहनकर आप स्लिम नज़र आएंगी. * बहुत ज़्यादा हाई व लो नेकवाले ब्लाउज़ पहनने से बचें, इससे अपर बॉडी हैवी नज़र आती है. आप ब्लाउज़ का नेक सात इंच ही रखें. * साड़ी को नाभि के बहुत नीचे न पहनें.साड़ी थोड़ा ऊपर पहनने से पेट बड़ा नहीं नज़र आएगा. * स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनने से परहेज़ करें, इससे आप ज़्यादा मोटी नज़र आएंगी. आप केप स्लीव ट्राई कर सकती हैं. * स्टार्च या मोटे फैब्रिकवाली साड़ी पहनने से बचें. * बड़े प्रिंट्स व हैवी एम्ब्रॉयडरीवाली साड़ी न पहनें. How To Choose A Perfect Saree मैच्योर महिलाएं कैसी साड़ी पहनें? * 40 की उम्र के बाद साड़ी का चुनाव बहुत सोच-समझकर करना चाहिए. इस उम्र में बहुत ज़्यादा एक्सपेरिमेंट करने से बचना चाहिए. * शादी-ब्याह जैसे ख़ास मौक़ों पर बनारसी, चंदेरी जैसी एलिगेंट साड़ियां पहननी चाहिए. * फ्लोरल प्रिंट, हैंडलूम आदि आपके लिए बेस्ट चॉइस हैं. * स उम्र में सिंपल ब्लाउज़ पहनने चाहिए. * हैवी या चंकी ज्वेलरी पहनने से बचें. डेलिकेट और क्लासी ज्वेलरी पहनें. How To Choose A Perfect Saree यदि आप स्लिम-ट्रिम हैं * आप हैवी फैब्रिक, जैसे- ब्रोकेड, सिल्क, कॉटन आदि की साड़ी पहन सकती हैं. * हैवी एम्ब्रॉयडरीवाली और ट्रेडिशनल साड़ी, जैसे- बनारसी, कांजीवरम, पैठणी आदि आप पर ख़ूब जंचेंगी. * यदि आप बहुत पतली हैं, तो हेल्दी नज़र आने के लिए ऑर्गेंज़ा आदि साड़ियां ट्राई कर सकती हैं. * यदि आप पतली और लंबी हैं तो बड़े, बोल्ड, अट्रैक्टिव प्रिंट्स या मोटीफवाली साड़ी पहनकर बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएंगी. * लाइट कलर ख़ासकर पेस्टल शेड्स आप पर खूब जंचेंगे. * हैवी वर्कवाली लहंगा स्टाइल साड़ी में भी आप ख़ूबसूरत नज़र आएंगी. यह भी पढ़ें: 15+ डिज़ाइनर ब्लाउज़ पैटर्न्स How To Choose A Perfect Saree यदि आपकी हाइट कम है * कम हाइटवाली महिलाओं को शार्प कॉन्ट्रास्ट से बचना चाहिए, जैसे रेड के साथ ग्रीन का कॉम्बिनेशन पहनने की बजाय रेड के साथ पिंक का कॉम्बिनेशन चुनें. टोन ऑन टोन शेड चुनने से आप लंबी नज़र आएंगी, लेकिन कॉन्ट्रास्ट कलर सलेक्ट करने पर आपकी हाइट कम नज़र आएगी. * बड़े और बोल्ड प्रिंट न पहनें, इससे आपकी हाइट कम नज़र आएगी. छोटे और डेलिकेट प्रिंट्स आपके लिए बेस्ट हैं. * इसी तरह हैवी एम्ब्रॉयडरी व मोटे फैब्रिकवाली साड़ी भीन पहनें. * हाइट कम होने के साथ-साथ यदि आप मोटी भी हैं तो डार्क कलर की साड़ी पहनें. * कम हाइटवाली महिलाओं को चौड़े बॉर्डरवाली साड़ी नहीं पहननी चाहिए, इससे उनकी हाइट और कम नज़र आती है. ऐसी महिलाओं के लिए 2-3 इंच का बॉर्डर ही काफ़ी है. How To Choose A Perfect Saree किस मौ़के पर कैसी साड़ी पहनें? * यदि कॉकटेल पार्टी में जा रही हैं, तो साड़ी गाउन पहनकर जाएं. * यदि फ्रेंड की संगीत पार्टी में जा रही हैं, तो सेक्सी लुक के लिए ट्रेंडी शिफॉन साड़ी के साथ बूस्टियर पहनें. * फॉर्मल या कॉर्पोरेट मीटिंग में जा रही हैं, तो साड़ी के साथ बेल्ट या जैकेट पहनें. How To Choose A Perfect Saree ऑफिस में कैसी साड़ी पहनें? * जॉर्जेट, शिफॉन, सिल्क की प्रिंटेड साड़ी पहन सकती हैं. ऐसी साड़ी के साथ पर्ल या डायमंड की डेलीकेट ज्वेलरी पहनी जा सकती है. * ऑफिस में पिंक, पीच, एक्वा, ऑलिव ग्रीन जैसे सॉफ्ट व फ्रेश कलर की साड़ी पहनें. * ऑफिस में बहुत ज़्यादा एम्बेलिश्ड साड़ी पहनने से बचें. * बहुत ज़्यादा लो नेक ब्लाउज़ भी ऑफिस में नहीं पहनना चाहिए. * मीटिंग या प्रेज़ेंटेशन के समय साड़ी के साथ ब्लेज़र या जैकेट पहना जा सकता है. यह भी पढ़ें:  बॉलीवुड के 11 ट्रेंडिंग ब्लाउज़ डिज़ाइन्स How To Choose A Perfect Saree न्यू आइडियाज़ * ट्रेडिशनल साड़ी के साथ ट्रेंच कोट, क्रॉप टॉप, शर्ट ब्लाउज़, कोर्सेट, फुल स्लीव ब्लाउज़, हॉल्टर नेक ब्लाउज़ आदि पहनकर आप स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं. * साड़ी को न्यू लुक देने के लिए ब्लाउज़ के पैटर्न पर ख़ास ध्यान दें. आजकल बड़े बॉर्डरवाले एल्बो स्लीव, फुल स्लीव ब्लाउज़ ट्रेंड में हैं, आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं. साथ ही बोट नेक, बैकलेस बैक, लो बैक ब्लाउज़ भी आपको ट्रेंडी लुक देंगे. * साड़ी को मॉडर्न अंदाज़ में पहनना चाहती हैं, तो साड़ी गाउन ट्राई कीजिए. न्यू और स्टाइलिश लुक के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है. How To Choose A Perfect Saree साड़ी पहनते समय बचें इन ग़लतियों से: * साड़ी के साथ कैज़ुअल प्लैटफॉर्म हील या वेजेस न पहनें, साथ ही फ्लैट और स्लिपर्स से भी परहेज़ करें. गॉर्जियस लुक के लिए हाई हील सैंडल और स्टिलेटोज़ (पतली हीलवाली सैंडल) पहनें. इससे आप पतली और लंबी नज़र आएंगी. * शादी-ब्याह को छोड़कर बाकी मौक़ों पर साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी न पहनें. रेग्युलर वेयर शिफॉन साड़ी के साथ भारी-भरकम ज्वेलरी पहनने की बजाय छोटे ईयररिंग, पतला ब्रेसलेट और छोटे पेंडेंटवाली पतली चेन पहनें. इससे आप यंग और स्मार्ट नज़र आएंगी. * साड़ी ड्रेपिंग की वही स्टाइल ट्राई करें, जिसे आप आसानी से कैरी कर सकें. यदि आपको डिफरेंट स्टाइल में ड्रेपिंग नहीं आती, तो बेहतर है कि आप एक्सपेरिमेंट न करें या किसी और की मदद से साड़ी पहनें. * हर मौ़के पर एक ही तरह की साड़ी नहीं पहनी जा सकती, जैसे- आप ऑफिस में हैवी वर्कवाली साड़ी नहीं पहन सकतीं. ऑफिस में फॉर्मल लुक के लिए कॉटन या लाइट कलर की हल्के फैब्रिकवाली साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. इसी तरह घर के किसी ख़ास फंक्शन या शादी में हल्की साड़ी की बजाय तड़क-भड़कवाली साड़ी ज़्यादा पसंद की जाती है. * साड़ी का शेप न बिगड़े और इसे कैरी करने में आपको दिक़्क़त न हो, इसके लिए ढेर सारी पिन लगाने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन ऐसा करते समय इस बात का ध्यान रखना ज़रूरी है कि ये पिन साड़ी या ब्लाउज़ के पीछे छुपी रहें, वरना साड़ी के बाहर झांकती पिन सबके सामने आपको शर्मसार कर देगी. * साड़ी की ख़ूबसूरती तभी उभरकर आती है जब ब्लाउज़ सही फिटिंग का हो. यदि आपकी बॉडी परफेक्ट शेप में नहीं है, तो दूसरों की देखा-देखी में सेक्सी या बहुत टाइट ब्लाउज़ न सिलवाएं. बहुत ज़्यादा लूज़ ब्लाउज़ भी आपका लुक बिगाड़ सकता है, इसलिए अच्छे टेलर से सही फिटिंग का ब्लाउज़ सिलवाएं. * फ्लेयर्ड (घेरवाले) पेटीकोट से परहेज़ करें, इसमें आप मोटी नज़र आएंगी. साथ ही साड़ी कैरी करने में भी आपको दिक़्क़त होगी. बेस्ट लुक के लिए अच्छी फिटिंगवाला प्लेन पेटीकोट पहनें. यह भी पढ़ें: टॉप 30 ब्लाउज़ डिज़ाइन्स हर महिला को ज़रूर ट्राई करने चाहिए How To Choose A Perfect Saree अपने कलेक्शन में रखें लाइमलेस साड़ी बनारसी, कांजीवरम, पैठणी, बांधनी, चंदेरी, माहेश्‍वरी जैसी पारंपरिक साड़ियों का क्रेज़ कभी कम नहीं होता, इसलिए ये कभी आउटडेटेड नहीं होतीं. यदि आप भी साड़ी पहनने की शौक़ीन हैं, तो अपने कलेक्शन में ट्रेडिशनल साड़ियां ज़रूर रखें. इन्हें आप किसी भी ख़ास मौ़के पर पहन सकती हैं. इन्हें मॉडर्न अंदाज़ में पहनने के लिए आप ब्लाउज़ और ज्वेलरी के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. How To Choose A Perfect Saree क्या आप जानती हैं? ज़्यादातर भारतीय महिलाएं आवर ग्लास फिगर की होती हैं, इसलिए उन पर साड़ी बहुत अच्छी लगती है. यही वजह है कि वो हर ख़ास मौ़के पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं.

- कमला बडोनी 

Share this article