Close

बढ़े हुए वज़न को लेकर ट्रोल करने वालों पर भड़की रुबीना दिलैक, करारा जवाब देते हुए कहा, ‘मैं निराश हूं…’ (Rubina Dilaik Slams Trolls For Body Shaming, Actess Says ‘I Am Disappointed’)

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस-14 की विनर रुबीना दिलैक बहुत ही फिटनेस फ्रीक हैं. रियलिटी शो बिग बॉस के घर में रहते हुए रुबीना के वर्कआउट की कुछ झलकियां देखी गई थीं. लेकिन कुछ महीने पहले एक्ट्रेस कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हो गई थी. हालाँकि कोरोना से जंग जीतने के बाद अब रुबीना पूरी तरह से स्वस्थ हैं. लेकिन उनका वज़न काफी बढ़ गया है. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. रुबीना ने एक नोट लिखकर ट्रोलर्स को करारा जवाब  दिया है.   

कुछ महीने पहले कोविड-19 से जंग जीतने के बाद अब टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक बिलकुल फिट हैं. लेकिन उनका वजन काफी बढ़ गया है.जिसके कारण फैंस हैरान है. अपने बढ़े हुए वज़न को लेकर रुबीना काफी समय से ट्रोल हो रही हैं. अपने बड़े हुए वज़न को लेकर पॉप्युलर टीवी शो 'शक्ति- एक अस्तित्व की' की एक्ट्रेस को तरह-तरह के 'हेट मेल्स' आ रहे हैं.

इन नफरत भरे मेल्स को देखकर रुबीना बहुत ही शॉक्ड हैं. और इन हेट मेल्स लिखने वाले लोगों को रुबीना ने करारा जवाब दिया. रुबीना ने अपने इंस्टग्राम पर उन फैंस के लिए एक नोट लिखा, जो उनकी शारीरिक विशेषताओं (फिजिकली) की  तारीफ करते हैं न कि उनकी प्रतिभा की.

https://twitter.com/RubiDilaik/status/1462755986523889664?s=20

रुबीना ने सोशल मीडिया पर नोट शेयर करते हुए लिखा, "मेरे प्यारे शुभचिंतकों, मैं काफी समय से यह ऑब्ज़र्व कर रही हूं कि आप लोग मेरे बढ़े हुए वज़न से काफी परेशान हैं! आप लोग मुझे लगातार नफरत भरे मेल्स और संदेश भेज रहे हैं. यदि में कोई पीआर हायर नहीं करती हूँ तो आपको मेरा टैलेंट नहीं दिखता है...

''आप लोग मुझे धमका रहे हैं कि आप मेरे प्रसशंक नहीं रहेंगे, क्योंकि मैं अब मोटी हो गई हूं. अब मैं डिज़ाइनर कपडे नहीं पहनती हूं और न ही किसी बड़े प्रोजेक्ट को पाने के लिए कोई मेहनत  कर रही हूं... "

"मैं बहुत निराश हूँ. आपके लिए मेरे काम, मेरे टैलेंट  से ज्यादा मेरी फिजिकल अपीयरेंस ज्यादा महत्वपूर्ण हैं... पर इस समय मेरे पास आप सभी के लिए खुशखबरी है.. ये मेरी लाइफ है. मेरी लाइफ का हिस्सा है , आप लोग भी मेरी लाइफ का एक हिस्सा हैं... एक बार फिर मैं अपने सभी फैंस का सम्मान करती हूं, इसलिए खुद को मेरा फैन मत कहो.''

बता दें कि कोरोना से ठीक होने के बाद रुबीना दिलैक का वजन 7 किलो बढ़ गया है, इसकी जानकारी खुद रुबीना ने सोशल मीडिया पर दी थी. हालांकि  वे काम पर लौट आई हैं.  हाल ही में उनका लेटेस्ट सॉन्ग 'शाहरुख खान' रिलीज हुआ है, जिसे फैंस ने बहुत काफी पसंद किया है.

और भी पढ़ें:शादी की 10वीं सालगिरह पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की रीता रिपोर्टर फेम प्रिया आहूजा ने पति मालव राजदा संग रचाई दोबारा शादी, वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल हुए शो के सभी कलाकार, देखें तस्वीरें (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Reeta Reporter Fame Priya Ahuja Got Married With Husband Malav Rajda On Her 10th Wedding Anniversary, See Photos)

Share this article