ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ रिश्ते को लेकर इस समय लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. हमेशा अपनी फिल्मों और अपनी फोटोज को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में सोशल मीडिया हैंडल से अपने नाम में से जोनस हटा दिया है और अब प्रोफाइल पर केवल प्रियंका ही नाम रखा है, जिसके बाद से ही उनके फैंस परेशान हैं और उनके पोस्ट पर कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं लोग अटकलें लगाने लगे हैं कि प्रियंका और निक के रिश्ते में दरार आ गई है और वे एक-दूसरे से अलग होने वाले हैं.
हालांकि प्रियंका ने इन अफवाहों पर चुप्पी बनाए रखी है, लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख दिया है, जिससे निक के साथ उनके रिलेशनशिप स्टेटस का साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
दरअसल तलाक की अफवाहों के बीच निक जोनास ने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें निक को वर्कआउट करते हुए नज़र आ रहे हैं. निक के इस पोस्ट पर प्रियंका ने ऐसा कमेंट कर दिया है कि उनके ब्रेकअप की खबरें फैलानेवालों की बोलती बंद हो गई है.
प्रियंका चोपड़ा पति निक के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा,”गजब! मैं तुम्हारी बांहों में मरना चाहती हूं.” इसके साथ उन्होंने आंखों में प्यार वाले और हार्ट की इमोजी भी भेजी है. प्रियंका चोपड़ा के इस कमेंट से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वह निक से कितना प्यार करती हैं और उनके साथ ही जिंदगी का हर पल बिताना चाहती हैं. प्रियंका के इस कमेंट से उनके फैंस राहत महसूस कर रहे हैं कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस की लाइफ में सब कुछ ठीक चल रहा है. वे प्रियंका के इस कमेंट को लाइक और कमेंट कर खुशी जता रहे हैं.
इससे पहले प्रियंका की मां मधु चोपड़ा मां ने भी प्रियंका और निक जोनास के तलाक की खबरों पर रिएक्शन दिया था और इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया था. साथ ही उन्होंने लोगों को झूठी अफवाहें फैलाने से रोकने की अपील भी की थी. और अब प्रियंका ने भी निक की पोस्ट पर रिएक्शन देकर एक तरह से बता दिया है कि उनकी लाइफ में सब कुछ ठीक चल रहा है.