Close

स्‍लमडॉग मिलेनियर एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने दिया बेटे को जन्म, पति के बर्थ डे पर शेयर की बच्चे की पहली तस्वीरें, साथ ही न्यू बॉर्न बेबी के नाम का भी किया खुलासा! (Slumdog Millionaire Actress Freida Pinto Gives Birth To Baby Boy, Shares First Pictures Of New Born)

स्लमडॉग मिलेनियर फेम एक्ट्रेस फ़्रीडा के घर किलकारी गूंजी है और एक्ट्रेस ने अपने अमेरिकी पति कोरी ट्रान के जन्म दिन के मौक़े को चुना अपने बच्चे की पहली झलक दिखाने के लिए. एक्ट्रेस ने बेहद प्यारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. पहली पिक्चर में बेटा अपने पापा के सीने पर लेटा दिखाई दे रहा है और दूसरी में वो अपनी मां की बाहों में समाया है. हालाँकि बच्चे का चेहरा छिपा हुआ है.

Freida Pinto

फ़्रीडा ने कैप्शन में लिखा है- हैप्पी बर्थडे डैडा कोरी! मैं तुम्हें अपना पति, दोस्त और साथी मानती हूं. तुम्हे एक पिता ही नहीं सुपर डैड की भूमिका निभाते देखना, मुझे भावुक कर देता है और बेहद ख़ुशी से भर देता है. आपकी वजह से नींद से वंचित मां को भी एक ब्रेक व आराम मिलता है और आपको पता नहीं है कि मैं इसके लिए आपकी कितनी सराहना करती हूं! मैं बेहद शुक्रगुज़ार हूं. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं कि हम जीवनसाथी के रूप में जैसे जीते हैं. मैं आपसे पहलों की तरह प्यार करती हूं. रूमी रे, तुम भाग्यशाली हो बेटा…

https://www.instagram.com/p/CWjOOf1Pw4T/?utm_medium=copy_link

कोरी ने भी अपने बेटे की प्यारी तस्वीरें अपने इंस्टा पेज पर शेयर की हैं… कोरी ने लिखा है- जन्मदिन का इससे बेहतरीन तोहफ़ा और क्या हो सकता है. शुक्रिया हमारे स्वीट बॉय! दिन ब दिन तुमसे और भी ज़्यादा प्यार करने लगा हूं मैं. रूमी रे को जन्म लेता देख किसी चमत्कार से कम नहीं तुम एक योद्धा हो!

Freida Pinto

बता दें कि फ़्रीडा अक्सर अपने बेबी बंप की पिक्चर्स शेयर करती रहती थीं और उनके बेबी शॉवर की तस्वीरें लोगों को काफ़ी पसंद आई थीं, जिनमें सफ़ेद गाउन में वो बेहद प्यारी लग रही थीं!

Freida Pinto
Freida Pinto
Freida Pinto

Share this article