Close

आदित्य सील और अनुष्का रंजन हुए एक दूजे के, मुंबई में लिए सात फेरे, देखें तस्वीरें और वीडियोज़ (Aditya Seal Ties The Knot With Anushka Ranjan In Mumbai, See Photos And Videos)

टीवी एक्टर आदित्य सील और अनुष्का रंजन हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं. अनुष्का और आदित्य ने मुंबई में अपने करीबी दोस्तों और परिवारजनों की उपस्थिति में सात फेरे लिए. कपल की शादी में आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट, वाणी कपूर, भूमि पेडनेकर, नीना गुप्ता, पूनम ढिल्लन, अथिया शेट्टी और क्रिस्टल डिसूजा ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई.

बॉलीवुड में आजकल शादियों का सीजन चल रहा है. पिछले सप्ताह बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी के बाद, अब अनुष्का रंजन और आदित्य सील भी शादी के बंधन में बंध गए हैं. 21 नवंबर को मुंबई में हुई कपल की शादी में अनेक सितारों ने शिरकत की. जिसकी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

शादी के दिन के लिए अनुष्का ने गॉर्जियस लहंगा पहने हुए नज़र आई. वहीँ आदित्य ने भी क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई थी.

आदित्य ने बड़ी धूमधाम से ग्रैंड एंट्री ली.

कपल ने फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स की मौजूदगी में एक दूसरे को माला पहनाई.

आदित्य सील और अनुष्का रंजन की शादी और प्री-वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के अनेक सेलेब्स शामिल हुए.

अनुष्का की बेस्ट फ्रेंड आलिया भट्ट, और उनकी बहन शाहीन भट्ट, वाणी कपूर,आथिया शेट्टी, रवीना टंडन, भूमि पेडनेकर, बिग बॉस-14 स्टार्स जैसमीन भसीन और अली गोनी शामिल हुए.

Anushka Ranjan

बता दें की एक्टर आदित्य सील ने अनुष्का रंजन को 2019 में पेरिस में प्रपोज़ किया था.

Aditya Seal and Anushka Ranjan

और भी पढ़ें:अनुष्का रंजन की बैचलर पार्टी में शामिल हुए वाणी कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, सुजैन खान सहित अनेक सेलेब्स, देखें तस्वीरें (Many Celebs Including Vaani Kapoor, Krystle D’Souza, Sussanne Khan Attended Anushka Ranjan’s Bachelor Party, See Photos)

Share this article