Close

अपनी बेस्टी अनुष्का रंजन के संगीत पर आलिया भट्ट ने पहनी ऐसी चोली कि लोगों ने कहा- सेक्सी दिखने की चाह में उर्फी जावेद बन बैठीं… (Fashion Disaster Of The Year… Alia Bhatt Gets Trolled For Her Blouse At Anushka Ranjan-Aditya Seal’s Sangeet Ceremony)

आदित्य सील और अनुष्का रंजन रविवार यानी 21 नवंबर को लेने वाले हैं सात फेरे, वैसे भी इन दिनों बॉलीवुड में शादियों की बहार आई हुई है और सेलेब्स को मौका मिल रहा है खूब बन-ठन के ठुमके लगाने का.

अनुष्का रंजन की शादी के फ़ंक्शंस ने भी पिछले दो दिनों से धूम मचाई हुई है, शनिवार को उनका संगीत था और अपनी बेस्टी के संगीत में आलिया भी खूब जमकर नाचीं, लेकिन आलिया अपने लुक के लिए बुरी तरह ट्रोल हो गईं. आलिया ने इस अवसर पर लाइम ग्रीन-पिंक कलर का लहंगा-चोली पहना था लेकिन उनकी चोली कुछ हटकर थी. उसका डिज़ाइन लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया.

Alia Bhatt

आलिया की क्रिस-क्रॉस और बैकलेस चोली काफ़ी रिवीलिंग भी थी जिसे देख लोगों ने कहा कि ट्रेडिशनल ड्रेस को श्रद्धांजलि… किसी ने कहा ये सेक्सी बनने की कोशिश कर रही है पर ये कभी सेक्सी नहीं लग सकती. एक यूज़र ने उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर डाली जो खुद आए दिन अपने बेढंगे फ़ैशन को लेकर ट्रोल होती रहती हैं.

किसी-किसी ने मज़ाक़ उड़ाते हुए कहा कि ये ड्रेस ज़रूर रणबीर कपूर ने डिज़ाइन की होगी. एक यूज़र ने लिखा फ़ैशन डिजास्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड आलिया भट्ट को जाता है… अन्य ने कहा कि फ़ैशन के नाम पर कुछ भी, लगता है ब्लाउस उल्टा पहन लिया.

https://www.instagram.com/p/CWgbacWKn18/?utm_medium=copy_link

एक यूज़र ने तो ये भी कहा कि ये ब्लाउस टीका कैसे है मैं ये सोच रहा हूं, तो दूसरे ने लिखा कि लगता है फ़ैशन डिज़ाइनर अपना मानसिक संतुलन खो बैठा… सब उर्फी जावेद की नक़ल करने लगे!

Alia Bhatt

मौक़े पर क्रिस्टल डिसूज़ा, वाणी कपूर, सुज़ैन खान जैसे कई सेलेब्स भी पहुंचे और वाणी ने अपने आउटफिट से खूब तारीफ़ें बटोरीं.

Vaani Kapoor
Vaani Kapoor

आप भी देखकर अपनी राय दें कि आपको आलिया का ये स्टाइल कितना भाया!

Alia Bhatt
Alia Bhatt
Alia Bhatt
Alia Bhatt
Alia Bhatt

Photo Courtesy: Instagram/viralbhayani (All Photos)

यह भी पढ़ें: मीरा राजपूत ने सासू मां नीलिमा अज़ीम संग शेयर की मस्ती भरी प्यारी तस्वीर, फैंस को बताया- ‘रसोड़े में कौन था?’ (Mira Rajput Shares Adorable Picture With Mother-In-Law Neliima Azeem, Reveals ‘Rasode Mein Kaun Tha?’)

Share this article