अनुष्का रंजन और उनके लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड और एक्टर आदित्य सील 21 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. होनेवाली दुल्हन का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. होने वाली दुल्हन की बैचलरेट पार्टी में वाणी कपूर, सुजैन खान और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड अरसलान गोनी, क्रिस्टल डीसूज़ा, अली गोनी सहित अनेक सेलेब्स शामिल हुए.
बॉलीवुड के गलियारों में शादी का सीजन चल रहा है. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार काफी समाय से एक-दूसरे को डेट कर रहे एक्टर आदित्य सील और आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड अनुष्का रंजन 21 नवंबर को मुंबई में सात फेरे लेने को तैयार हैं.
बीते बुधवार की शाम होनेवाली दुल्हन की तरफ से बैचलर पार्टी होस्ट की गई. इस बैचलर पार्टी में वाणी कपूर, सुजैन खान और उनके बॉयफ्रेंड अरसलान गोनी, अली गोनी सहित अनेक सेलेब्स दिखाई दिए.
अनुष्का रंजन की इस बैचलर पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
फिल्म 'चंडीगढ़ करें आशिकी' फेम वाणी कपूर ने बैचलर पार्टी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में सेलेब्स काफी ग्लैमरस नज़र आ रहे थे.