Close

निकितिन धीर और कृतिका सेंगर के घर गूंजने वाली है पहले बच्चे की किलकारी, एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो (Nikitin Dheer And Kratika Sengar Are Expecting Their First Baby)

टीवी कपल निकितिन धीर और कृतिका सेंगर एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के मोस्ट एडोरेबल कपल में से एक हैं. हाल ही में कृतिका सेंगर ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ गुड न्यूज़ शेयर की है. गुड न्यूज़ यह है कि कृतिका सेंगर ने पति निकितिन धीर संग अपनी फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है.

टीवी कपल निकितिन धीर और कृतिका सेंगर की लव स्टोरी किसी फेयरी टेल से कम नहीं है.  निकितिन और कृतिका की मुलाकात अचानक हुई थी, धीरे -धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और कपल ने 2014 में शादी कर ली. शादी के 7 साल बाद अब धीर फैमिली में नन्हे बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं. निकितिन धीर और कृतिका सेंगर जल्द ही अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं.

टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पति निकितिन धीर संग अपनी फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. कृतिका और पति निकितिन दोनों एक दूसरे के बेहद नजदीक खड़े हैं. कपल के चेहरे पर पैरेंट्स बनने की ख़ुशी साफ झलक रही हैं.

इंस्टाग्राम पर इस गुड न्यूज़  को शेयर करते हुए कृतिका ने कैप्शन लिखा, ''धीर जूनियर 2022 में आने वाला है. #हरहरमहादेव'' इस गुड न्यूज़ के सामने आने के बाद से कपल के टीवी इंडस्ट्री के फ्रेंड्स, सेलेब्स और फैंस कपल को जमकर बधाई दे रहे हैं.

अंकिता लोखंडे,ऋचा शर्मा, किश्वर मर्चेंट, स्मृति खन्ना, नमन शॉ, मनीष रायसिंघन, नीता राज, निधि उत्तम, अक्षरा सिंह सहित अनेक सेलेब्स ने होने वाले पैरेंट्स को बधाई दी है. बता दें कि निकितिन धीर और कृतिका सेंगर दोनों ही अपने पहले बच्चे को लेकर बेहद एक्ससाइटेड हैं.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में टीवी एक्ट्रेस कृतिका ने बताया कि हम काफी समय जीवन के इस पल का इंतज़ार कर रहे थे. कृतिका ने यह भी बताया कि वे और निकितिन अपने पहले बच्चे को लेकर कितने एक्ससाइटेड हैं. एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा भी किया कि निकितिन तो पापा बनने के लिए कितने ज्यादा उत्साहित हैं.

कृतिका ने कहा, “निकितिन की खुशियां तो सातवेँ आसमान पर हैं. वे तो पापा बनने के लिए बहुत बहुत उत्साहित है. मैं भी बहुत ज्यादा ख़ुश हूं कि मैं जल्द ही मां बनने वाली हूं. हमारी लाइफ का एक नया फेज  हैं और हमारी पूरी फैमिली एक नए सदस्य से मिलने के लिए इंतज़ार कर रही है. यह हम सभी के लिए एक नया फेज हैं, क्योंकि यह हमारा पहला बेबी है. हमारी शादी को सात साल हो चुके हैं और यह हमारे लिए एक बड़ा सरप्राइज है. हम खुशी से झूम से रहे हैं और हमारे परिवार भी बहुत खुश हैं.”

और भी पढ़ें: 15 नवंबर को गोवा में ट्रेडिशनल तरीक़े से शादी करेंगी पूजा बनर्जी, पति कुणाल वर्मा संग लेंगी सात फेरे, बेटा कृषिव भी होगा शामिल (Puja Banerjee To Marry Kunal Verma AT Goa On November 15)

Share this article