Close

पत्नी नीलम के जन्मदिन पर बेक़ाबू हुए रोनित रॉय, लिप लॉक करके किया बर्थडे विश, वायरल तस्वीरों पर फैंस बोले- मिस्टर बजाज दिन-ब-दिन हो रहे हैं जवान (Ronit Roy Wishes Birthday To Her Wife Neelam With A Hot Liplock, Shares Romantic Pictures)

रोनित रॉय यानी टीवी के सबसे फेमस एक्टर और कसौटी ज़िंदगी की शो के पहले सीज़न के हॉट मिस्टर बजाज रियल लाइफ़ में भी कम हॉट और रोमांटिक नहीं हैं और इसका सबूत हैं ये रोमांटिक तस्वीरें जो उन्होंने अपनी प्यारी पत्नी नीलम सिंह के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

रोनित ने अपनी पत्नी के बर्थडे पर उन्हें बेहद रोमांटिक अंदाज़ में विश किया. रोनित ने लिप लॉक के साथ नीलम को जन्मदिन की बधाई दी और कैप्शन में लिखा- मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक हो… इतना ही नहीं, इस लिप लॉक पिक्चर के अलावा भी रोनित ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वो भी काफ़ी रोमांटिक हैं.

https://www.instagram.com/p/CWGx3A4hsM5/?utm_medium=copy_link

लिप लॉक के बाद की पिक में रोनित नीलम का हाथ चूमते दिख रहे हैं और तीसरी तस्वीर में नीलम रोनित के कंधे पर आंखें बंद किए सिर रखे हुए है और रोनित ने अपनी बाहों के घेरे में नीलम को बांध रखा है.

Ronit Roy With His Wife Neelam

नीलम ने भी काफ़ी हॉट वन शोल्डर ब्लैक गाउन ड्रेस पहनी हुई है और वो भी काफ़ी बोल्ड नज़र आ रही हैं…

Ronit Roy With His Wife Neelam
Ronit Roy With His Wife Neelam

फैंस को ये पिक्चर्स पसंद आ रही हैं और वो कह रहे हैं कि मिस्टर बजाज तो दिन ब दिन जवान होते जा रहे हैं. ज़्यादातर फैंस नीलम को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं, कोई उन्हें क्यूट कपल कह रहा है तो कोई बेस्ट जोड़ी… हालाँकि कुछ शरारती फैंस भी हैं जो कह रहे हैं कि चाचा जी ये क्या चल रहा है… चूमा चाटी…!

वैसे ये कोई पहला मौक़ा नहीं है जब रोनित इस तरह सरेआम कोज़ी हुए हों अपनी पत्नी के साथ, इससे पहले भी उनकी लिपलॉक की ऐसी पिक्चर्स वायरल हो चुकी हैं.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: ‘मेरे सौतेले भाई को मिली दिवंगत पिता की संपत्ति में से वो सारी चीज़ें, जो मैं चाहती थी… जबकि वो उनकी मृत्यु के बाद पैदा हुआ था’ दिया मिर्ज़ा ने बयां किया अपना दर्द! (‘All His Belongings Went To My Step-Brother Who Was Born After He Left…’ Dia Mirza Opens Up On Her Late Father’s Belongings)

Share this article