बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए लोगों के दिल में कितनी इज्जत और सम्मान है ये तो हर कोई जानता है. फिर चाहे वो कोई बॉलीवुड का बड़ा सेलिब्रिटी ही क्यों न हो. ऐसे में बिग बी को कोई इंतज़ार करवाए ये तो शायद खुद बिग भी नहीं सोच सकते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अमिताभ बच्चन को एक या दो घंटे नहीं बल्कि पूरे साढ़े चार घंटे तक का इंतज़ार करवाया.
दरअसल बात ये है कि आने वाले 12 नवंबर के एपिसोड के लिए शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूटिंग होनी थी और इस शो में बतौर कंटेस्टेंट सोनू सूद (Sonu Sood) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पार्टिसिपेट करने जा रहे हैं. ऐसे में इसकी शूटिंग के लिए कपिल शर्मा को सेट पर 12 बजे पहुंचना था, लेकिन वो पूरे साढ़े चार घंटे देरी से याने साढ़े चार बजे के करीब पहुंचे. तब तक अमिताभ बच्चन उनका इंतज़ार करते रहे. अब ऐसे में जब सोनू सूद के साथ कपिल शर्मा सेट पर पहुंचे तो बिग बी ने भी हंसते-हंसते ही उनकी लेट लतीफी के लिए खिंचाई कर दी.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कपिल शर्मा से हंसते हुए कहा कि, "आप ठीक टाइम पे आए हैं. आपको हमने मिलना था 12 बजे, ठीक 4:30 बजे आए आप." बिग की इस बात को सुनकर सोनू सूद और कपिल शर्मा हंसने लग जाते हैं. देखें वो वीडियो -
शो के मेकर्स ने आने वाले इस एपिसोड के प्रोमो का वीडियो शेयर किया है. वहीं इसके अलावा एक और वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सोनू सूद (Sonu Sood) जमकर मस्ती करते हैं. कपिल ने अमिताभ बच्चन को लेकर भी खूब मस्ती भरी बातें की और गाना भी गया. यहां भी कपिल ने अपने मज़ाकिया अंदाज़ से लोगों का दिल जीत लिया.
बता दें कि कुछ साल पहले ऐसी खबरें आती रहती थीं कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा' शो के सेट पर सेलेब्स को घंटों इंतज़ार करवाया करते थे. यहां तक की कहा तो ये भी गया था कि कपिल ने अमिताभ बच्चन को भी अपने शो के सेट पर इंतज़ार करवाया था. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है, कुछ कहा नहीं जा सकता. खैर जो भी हो आने वाला ये एपिसोड यकीनन काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है.