प्रभु इतनी सद्बुद्धि देना हमें
उज्जवल सबकी दिवाली हो
कोई न घायल या बीमार पड़े
कल भी घर में ख़ुशहाली हो
लाडला आपका कोई न
कल नेबुलाइजर पर हांफता हो
प्यारा डॉगी या परिंदा न
सहमा भूखा कांपता हो
अपनापन बांटें दीप जलाएं
गाती चहुंदिशा हरियाली हो
प्रभु इतनी सद् बुद्धि देना हमें
उज्जवल सबकी दिवाली हो…
यह भी पढ़े: Shayeri
Photo Courtesy: Freepik
Link Copied