बिग बॉस 15 में पहले ही दिन से काफ़ी धमाके हो रहे हैं लेकिन अभी जिस सदस्य ने हंगामा मचाया हुआ है वो हैं सिंबा नागपल, जिनके बारे में कहा जाता रहा है कि वो न कुछ करते हैं, न दिखाई देते हैं, बस खाते-पीते और सोते हैं. मुख्य तौर पर उनको काफ़ी इनएक्टिव और शांत सदस्य माना जा रहा था लेकिन सेलिब्रिटी गेस्ट के घर में आते ही सिंबा की पोल खुल गई.
घर में रश्मि देसाई, देवोलीना और गौतम गुलाटी गेस्ट के तौर पर आए और गौतम ने आते ही सिंबा का एक सीक्रेट लेटर सबके सामने रख दिया जिसमें सिंबा ने घरवालों के लिए काफ़ी कुछ ग़लत लिखा हुआ था. गौतम ने कहा कि यूं तो सिंबा काफ़ी स्वीट, क्यूट और शांत दिखते हैं लेकिन उनके मन में क्या है वो इस लेटर में है. उस लेटर में सिंबा ने अफ़साना को सिले हुए आलू के पारंठे लिखा था, वहीं जय और करण की जोड़ी को राम-रावण कहा था. इस लेटर पर सबके होश उड़ जाते हैं और सिंबा को लेकर अब तक जो वो सोच रहे थे उसमें बदलाव ज़रूर आएगा.
गौतम ने सिंबा को कहा कि अगर किसी के प्रति कुछ है तो उसके मुंह पर बोलो, ऐसे लिखकर क्या फायदा. दरअसल सिंबा के मन में जिन लोगों के लिए खटास थी उनके लिए उन्होंने काफ़ी बेहूदा बातें लिखी हुई थीं.
गौतम, रश्मि, काम्या और देवोलीना ने सभी घरवालों की क्लास लगाई, करणसे लेकर तेजस्वी और जय भानुशाली तक को उन्होंने आईना दिखाया..। सोमवार की शाम आप विस्तार से देख पाएंगे कि किसने किसको क्या कहा…
इतना ही नहीं, एक टास्क में सिंबा इतना भड़क गए कि उन्होंने उमर रियाज़ को स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया, जिसके बाद उमर को सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी. सिंबा का कहना था कि उमर ने उनकी मां को गाली दी थी. सिंबा की इस हरकत पर घरवालों ने सिंबा को काफ़ी डांट लगाई!
सिंबा ने उमर को टेररिस्ट तक कह डाला, एक वीडीयो वायरल हो रहा है जिसमें उमर इस बात का ज़िक्र करते दिख रहे हैं कि सिंबा ने कहा कि उमर शकल से आतंकवादी लगते हैं.
इतना सब होने के बाद ट्विटर पर सिंबा को अभी निकलो ट्रेंड करने लगा और फैंस मांग कर रहे हैं कि जिस तरह सिंबा ने शब्द इस्तेमाल किए हैं और उमर को पूल में धक्का मारकर हिंसा की है उसके बाद बिग बॉस को सिंबा पर एक्शन लेना चाहिए और उसे फ़ौरन बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए क्योंकि ऐसा व्यवहार और ऐसी बातें ना क़ाबिले बर्दाश्त हैं!
अब देखना है कि बिग बॉस और सलमान इस पर क्या स्टैंड लेते हैं!
Photo/video Courtesy: Instagram/Twitter/Colorstv