Close

गुलाबी लहंगे में अंकिता लोखंडे लगीं इतनी प्यारी कि फैंस बोले- गुलाबी परी… तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं, मिटने की ज़िद किए जा रहे हैं… (Desi Avatar: Ankita Lokhande Looks Drop Dead Gorgeous In Baby Pink Lehenga, People Saying- Angel Wearing Pink)

अंकिता लोखंडे यूं तो काफ़ी पॉप्युलर हैं और खूबसूरत तो वो हैं ही, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट कराया है जिसमें वो इतनी हसीन लग रही हैं कि फैंस उन पर से नज़रें ही नहीं हटा पा रहे.

इस फोटोशूट में अंकिता ने गुलाबी लहंगा पहना हुआ है और वो बेहद प्यारी लग रही हैं. अंकिता का आउट फिट और उनको स्माइल ही इतनी प्यारी है कि उन्होंने इस फोटो शूट में न कोई ज़्यादा मेकअप किया है और न ही ज्वेलरी पहनी है. अंकिता ने सिर्फ़ लबों पर गुलाबी लिपस्टिक लगाई है और उनकी मुस्कान ही काफ़ी है लोगों को क़त्ल करने के लिए…

https://www.instagram.com/p/CVpv_S4IJWG/?utm_medium=copy_link

अंकिता ने काफ़ी स्टाइल में शर्मोहया के साथ पोज़ भी दिए हैं. अंकिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी ये पिक्स शेयर कर बैकग्राउंड में गाना भी लगा रखा है- हम तो तुम पे मरे जा रहे हैं, मिटने की ज़िद किए जा रहे हैं, या गाना सच में सटीक लग रहा है क्योंकि फैंस भी यही कह रहे हैं अंकिता के इस लुक पर.

Ankita Lokhande

ये तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं और फैंस का भी इनको भरपूर प्यार मिल रहा है… कोई उनको एंजेल वेयरिंग पिंक, प्रिटि इन पिंक कह रहा है तो कोई पूछ रहा है कि हमेशा इतनी खूबसूरत क्यों लगती हो?

Ankita Lokhande

फैंस उन्हें परम सुंदरी का टैग दे रहे हैं, वहीं अन्य देशों से और पाकिस्तान से भी फैंस उनकी अदाओं पर लट्टू होकर प्यार लुटा रहे हैं.

Ankita Lokhande
Ankita Lokhande
Ankita Lokhande
Ankita Lokhande
Ankita Lokhande
Ankita Lokhande
Ankita Lokhande
Ankita Lokhande
Ankita Lokhande

Share this article