बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ सभी फेस्टिवल धूमधाम से सेलिब्रेट करने में यकीन रखती हैं. खासकर हर साल दिवाली पर उनके घर कुछ अलग ही रौनक देखने को मिलती है. इस साल भी दिवाली के मौके पर सोहा बेटी इनाया के साथ इस फेस्टिवल के रंग में रंगी हुई दिखाई दे रही हैं और उन्होंने अभी से दीवाली की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
सोहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो दीवाली की तैयारियां करती नज़र आ रही हैं. फ़ोटो में सोहा अली बेटी इनाया के साथ दीये पेंट करती नज़र आ रही हैं. ये क्यूट सी फोटो शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा है, 'दीवाली की तैयारियां शुरू…'
इसके अलावा सोहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी इनाया की एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें इनाया अपने पेंट किए हुए दीये खिड़की पर रखकर उन्हें निहार रही हैं.
बता दें कि सोहा अली और कुणाल खेमू हर धर्म के फेस्टिवल को उतने ही धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. चाहे होली हो या दीवाली, नन्हीं इनाया भी हर फेस्टिवल सेलिब्रेशन में शामिल होती हैं. इस साल होली पर भी सोहा ने इनाया के साथ होली खेलते हुए प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी.
अगर पिछले साल की दीवाली की बात करें, तो पिछले साल भी सोहा ने इनाया के साथ रंगोली और दीया बनाते हुए फोटोज़ शेयर की थीं और दीवाली के दिन भी पटाखे जलाते हुए एक फोटो शेयर कर लिखा था, 'मेरे तुम्हारे, हम सबके लिए हैप्पी दिवाली.'
सोहा अली और कुणाल खेमू अक्सर ही इनाया की फोटोज और वीडिओज़ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं और क्यूट इनाया की फोटोज़ पोस्ट करते ही वायरल हो जाती हैं. फैंस हर फोटो में इनाया की क्यूटनेस के दीवाने हो जाते हैं.