कई फ़िल्मों और टीवी सीरीयल्स में काम कर चुके फेमस एक्टर यूसुफ़ हुसैन का निधन हो गया. वो 73 साल के थे और COVID के कारण मुंबई के लीलावती अस्पताल में शनिवार को उनका निधन हो गया. यूसुफ़ हुसैन के निधन की खबर फिल्म मेकर हंसल मेहता ने की. हंसल मेहता यूसुफ़ हुसैन के दामाद हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा- मैंने शाहिद के दो शेड्यूल पूरे कर लिए थे और हम फंस गए थे. एक फिल्म मेकर के तौर पर मेरा करियर लगभग ख़त्म होने की कगार पर था. वो मेरे पास आए और कहा कि अगर तुम परेशानी के हो तो मेरा फ़िक्स्ड डिपॉज़िट है जो मेरे किसी काम का नहीं, उन्होंने एक चेक दिया और शाहिद पूरी हो गई. ये थे यूसुफ़ हुसैन. वो अपने आप में ज़िंदगी थे अगर ज़िंदगी का कोई साक्षात शारीरिक स्वरूप होता तो. आज वो चले गए. स्वर्ग में मौजूद सभी लड़कियों को यह याद दिलाने के लिए कि वह दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हैं और लड़कों के लिए कि वे सबसे हसीन नौजवान हैं. अंत में एक बार फिर लव यू लव यू लव यू… युसूफ साहब मेरी यह ज़िंदगी आपकी ही है मैं इस जिंदगी में आपका ऋणी हूं. मैं आज सच में अनाथ हो गया हूं. जिंदगी अब पहले जैसी नहीं रहेगी. मैं आपको बहुत मिस करूंगा. मेरी उर्दू टूटी-फूटी रहेगी और हां लव यू, लव यू, लव यू.
बता दें यूसुफ़ हुसैन ने तीन बार शादी की थी और ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि हां मैंने तीन बार शादी की है पर मैं अभी भी मुझे समझनेवाली एक समझदार पार्टनर की तलाश कर रहा हूं, लेकिन मेरी उम्र 60 से ज्यादा है, तो शायद ये तलाश कभी पूरी न हो.
बात उनके करियर की करें तो उन्होंने खोया खोया चांद, धूम 2, कृश 3, विवाह, क्रेजी कुक्कड़ फैमिली, दिल चाहता है, दबंग 3 जैसी कई फ़िल्मों में काम किया है और cid टीवी सीरियल के अलावा कई टीवी शोज़ का वो हिस्सा रह चुके हैं.
उनके निधन की खबर से बॉलीवुड शोक में डूब गया, अभिषेक बच्चन व मनोज बाजपेई के अलावा कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी…
Photo Courtesy: Twitter