Close

फेस्टिवल टाइम: चॉकलेट कोकोनट लड्डू (Festival Time: Chocolate Coconut Laddoo)

त्योहारों के मौके पर घर आए मेहमानो को मीठा खिलाए बिना जाने देना अच्छा नहीं लगता. ऐसे में आप कुछ ईज़ी और टेस्टी स्वीट्स 1-2 दिन पहले बनाकर रख सकती हैं. जो जल्दी ख़राब नहीं होती और उनका टेस्ट भी बना रहता है. तो चलिए ट्राई करते हैं इजी और टेस्टी चॉकलेट कोकोनट लड्डू. Chocolate Coconut Laddoo सामग्री:
  • आधा किलो नारियल का बुरादा (लड्डू में लपेटने के लिए थोड़ा-सा अलग रखें)
  • 1 टिन कंडेंस्ड मिल्क, डेढ़ टीस्पून मिल्क पाउडर
  • 1 टेबलस्पून कोको पाउडर
  • 1 टेबलस्पून चॉकलेट पाउडर
  • आधा कप अखरोट (टुकड़ों में कटे हुए)
विधि:
  • मिल्क पाउडर, चॉकलेट पाउडर और कोको पाउडर को मिलाकर छान लें.
  • इसमें दूध, कटे हुए अखरोट और नारियल का बुरादा मिलाएं. चिकनाई लगे हाथों से लड्डू बनाएं.
  • बचे हुए नारियल के बुरादे में अच्छी तरह लपेटकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: दिवाली स्पेशल स्वीट: चॉकलेट बर्फी (Diwali Special Sweet: Chocolate Burfi)

Share this article