Close

कैटरीना कैफ से शादी की अफवाह के बीच विक्की कौशल ने शेयर की प्यारी तस्वीर, फैंस बोले, ‘शादी की ख़ुशी…’ (Vicky Kaushal Shares Happy Photo Amid Rumours Of Wedding With Katrina Kaif, Fans Says ‘Shaadi Ki Khushi…’)

बी-टाउन के गलियारों में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की अफवाहों का बाज़ार हैं. शादी की अटकलों के बीच 'सरदार उधम' फेम विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. विक्की कौशल इस तस्वीर में बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस भी कहां  चुप बैठने वाले है. फैंस ने यहां तक कह डाला है कि एक्टर के चेहरे पर शादी की ख़ुशी साफ झलक रही है.

जब से बॉलीवुड की गलियों से एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबर सुनने में आई है, तब से सोशल मीडिया पर कपल की शादी की अफवाह आग की तरह फ़ैल रही है. ऐसे में भला कपल के चाहनेवाले और उनके प्रशंसक कहां चुप बैठने वाले हैं. कपल की शादी की अटकलों पर एक्टर्स की तरफ से कोई उनके रिलेशनशिप के बारे में कोई ओफ्फ्सिअल स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन विक्की कौशल और कटरीना कैफे की केमिस्ट्री भी फैंस की पैनी नज़रों से कहां छुपी हैं.

बता दें कि फैंस बड़ी बेसब्री से विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी का इंतज़ार कर रहे थे. काफी समय से सोशल मीडिया यूजर्स लवबर्ड्स की शादी के बारे में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे थे.

इस तरह अटकलें लगाई जा रही है कि विक्की और कैटरीना दिसंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कपल की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस अफवाह के मद्देनज़र एक्टर ने सोशल मीडिया अपनी लेटेस्ट और बहुत प्यारी फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में विक्की हमेशा की तरह मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Vicky Kaushal

'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' एक्टर इस तस्वीर में बेहद स्टनिंग  लग रहे हैं. वाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम पहने हुए विक्की इस फोटो में काफी खुश लग रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन लिखा, "गोल्डन ऑवर, सिल्वर लीनिंग्स". जैसे ही विक्की ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की, तो फैंस ने एक्टर के कमेंट सेक्शन में अपने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी. सोशल मीडिया यूजर्स ने विक्की को उनकी शादी को अफवाह वाली लेकर चिढ़ाने लगे. एक यूजर ने लिखा, 'शादी की खुशी' तो वहीं दूसरे ने कमेंट किया, 'होने वाली शादी मुबारक हो”

Vicky Kaushal

वहीँ दूसरी तरफ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने बॉलीवुडलाइफ से बात करते हुए विक्की कौशल के साथ अपनी शादी की अफवाहों से इंकार किया है. 'सूर्यवंशी' एक्ट्रेस ने साफ शब्दों में कहा कि ये सब अफवाह हैं, इनमें कोई सच्चाई नहीं हैं.

और भी पढ़ें: न्यूबॉर्न बेटे को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो, तो यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल (Neha Dhupia Get Trolled For Shared Photo Of Breastfeeding To Her Son)

Share this article