उर्फ़ी जावेद का नाम आते है समझ में आ ही जाता है कि कोई न कोई ऐसी बात या खबर आएगी जो कंट्रोवर्सी क्रीएट करेगी. कभी एयरपोर्ट पर अपनी ब्रा को फ़्लौंट करती हैं तो कभी अपनी पैंट का बटन खुला रखती हैं…
कभी सॉक्स का टॉप पहनती हैं तो कभी ऐसा बैकलेस ड्रेस जिसको देख सबको उनको यही सलाह देती हैं कि सिर्फ़ बदन की नुमाइश करना ही फ़ैशन नहीं होता, आपको वाक़ई एक अच्छे स्टाइलिस्ट की ज़रूरत है या फिर आप कृपया करके अपना फ़ैशन सेंस सुधारें…
आप भी देखें कि आख़िर उर्फ़ी क्यों होती हैं बार-बार ट्रोल…
उर्फ़ी ने ये टॉप एयर पोर्ट पर पहना था और वो इतना छोटा था कि उनकी ब्रा उससे ज़्यादा लंबी थी, इस लुक के लिए उनको बहुत ज़्यादा ट्रोल किया गया, क्योंकि ये फ़ैशन सेंस कम और फ़ैशन नॉन सेंस ज़्यादा लग रहा था.
लोग लगभग उनकी हर ड्रेसिंग सेंस पर सवाल उठाते ही हैं…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)