वक़्त के साथ तो हर कोई बदलता है, लेकिन कुछ लोग एवरग्रीन होते हैं और वक़्त का उनके लुक्स पर कोई ज़्यादा असर नहीं होता, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो पहले से काफ़ी बदल चुके होते हैं. यहां हम ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स की बात करेंगे जो अपनी पहली फ़िल्म में जैसे नज़र आते थे उससे वो आज इतने अलग दिखते हैं कि पहचान पाना मुश्किल हो जाता है.
कुछ अपनी पहली मूवी में इतने ग्लैमरस नहीं लगते थे जितने वो आज दिखते हैं, वो काफ़ी ग्रूम हो चुके हैं और अब पहले से कहीं खूबसूरत और फिट दिखते हैं. आप भी देखें उनके तब के और अब के लुक्स में फ़र्क़…
शिल्पा शेट्टी ने बाज़ीगर से अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत की थी, उसके बाद उनके लुक्स में बदलाव आया है और कहा जाता है कि उन्होंने सर्जरी से भी अपने लुक्स में बदलाव किए हैं.
अक्षय कुमार ने सौगंध फ़िल्म से डेब्यू किया था, फिट तो वो तब भी थे लेकिन उनका टफ़ लुक अब ज़्यादा बेहतर लगता है…
सैफ़ अली खान फ़िल्मों में आए तो थे चॉकलेटी हीरो के तौर पर लेकिन अब वो काफ़ी टफ़ लगते हैं…
किंग खान को रोमांस का बादशाह कहा जाता है लेकिन फ़िल्म दीवाना में उनका इनोसेंट लुक देख कौन कह सकता था कि एक दिन ये पूरी इंडस्ट्री ही नहीं पूरे देश के दिलों पर राज करेंगे. उस वक़्त न उनका हेयर स्टाइल इतना स्टाइलिश था और ना वो इतने ग्रूम्ड थे…
करिश्मा कपूर को प्रेम कैदी में जब सबने देखा तो किसी को लगा नहीं था कि कपूर ख़ानदान की ये बेटी इतना आगे तक जाएगी, तब उनके हेयर स्टाइल से लेकर आइ ब्रोज़ तक कुछ भी ग्रूम्ड नहीं था और फिर वो सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस के रूप में जानी जाने लगीं…
बहन करिश्मा से अलग थी करीना, वो काफ़ी स्टाइलिश थीं लेकिन उनका बेबी फ़ैट लुक हटकर जब उन्होंने साइज़ ज़ीरो का कॉन्सेप्ट इंडस्ट्री को दिया तो सब उन्हें सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस के रूप में जानने लगे…
सांवली सलोनी काजोल आज हो चुकी हैं बेहद हॉट. उनकी पहचान एक नॉन ग्लैमरस एक्ट्रेस के तौर पर थी जो अक्सर अवॉर्ड फ़ंक्शन में भी अपनी नेचुरली कर्ल्ड बालों और फ़िल्मों में बिना आइ ब्रोज़ के नज़र आती थीं, लेकिन समय के साथ वो भी बदलीं और उनका लुक भी…
दबंग खान एक सुपर रोमांटिक हीरो की तरह मैंने प्यार किया के प्रेम बने थे लेकिन आज वो सुलतान हैं. रोमांटिक स्वीट बॉय से फिटेस्ट सलमान खान का ये ट्रान्स्फ़ॉर्मेशन काफ़ी अच्छा रहा, वो तब भी फेवरेट थे और अब भी…
प्रियंका चोपड़ा जब मिस वर्ल्ड बन फ़िल्मों में आई थीं तब देसी गर्ल के नाम से मशहूर हुईं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनका फ़िल्मी सफ़र तमिल फ़िल्म से हुआ था और आज वो बॉलीवुडही नहीं पूरे हॉलीवुड पर भी राज कर रही हैं… ये देसी गर्ल अब बन चुकी हैं बेहद बोल्ड और हॉट…
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की एंट्री भी स्वीट रोमांटिक हीरो के तौर पर हुई थी. क़यामत से क़यामत तक का आमिर अब गजनी बन चुका है, जो रफ़ टफ़ भी है, एलीयन भी और थ्री इडीयट्स का सायंटिस्ट और नटखट कॉलेज बॉय भी…
Photo Courtesy: Instagram/Social Media (All Photos)