Close

अपनी पहली फिल्म के दौरान ऐसे नज़र आते थे ये 10 सुपर स्टार्स, तबसे अब तक इतना बदल चुका है इनका लुक कि देखकर हैरान हो जाएंगे आप… (Now Vs Debut Film: 10 Bollywood Stars Now And Then Look, See Their Drastic Transformation)

वक़्त के साथ तो हर कोई बदलता है, लेकिन कुछ लोग एवरग्रीन होते हैं और वक़्त का उनके लुक्स पर कोई ज़्यादा असर नहीं होता, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो पहले से काफ़ी बदल चुके होते हैं. यहां हम ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स की बात करेंगे जो अपनी पहली फ़िल्म में जैसे नज़र आते थे उससे वो आज इतने अलग दिखते हैं कि पहचान पाना मुश्किल हो जाता है.

कुछ अपनी पहली मूवी में इतने ग्लैमरस नहीं लगते थे जितने वो आज दिखते हैं, वो काफ़ी ग्रूम हो चुके हैं और अब पहले से कहीं खूबसूरत और फिट दिखते हैं. आप भी देखें उनके तब के और अब के लुक्स में फ़र्क़…

शिल्पा शेट्टी ने बाज़ीगर से अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत की थी, उसके बाद उनके लुक्स में बदलाव आया है और कहा जाता है कि उन्होंने सर्जरी से भी अपने लुक्स में बदलाव किए हैं.

Shilpa Shetty

अक्षय कुमार ने सौगंध फ़िल्म से डेब्यू किया था, फिट तो वो तब भी थे लेकिन उनका टफ़ लुक अब ज़्यादा बेहतर लगता है…

Akshay Kumar

सैफ़ अली खान फ़िल्मों में आए तो थे चॉकलेटी हीरो के तौर पर लेकिन अब वो काफ़ी टफ़ लगते हैं…

Saif Ali Khan

किंग खान को रोमांस का बादशाह कहा जाता है लेकिन फ़िल्म दीवाना में उनका इनोसेंट लुक देख कौन कह सकता था कि एक दिन ये पूरी इंडस्ट्री ही नहीं पूरे देश के दिलों पर राज करेंगे. उस वक़्त न उनका हेयर स्टाइल इतना स्टाइलिश था और ना वो इतने ग्रूम्ड थे…

king khan

करिश्मा कपूर को प्रेम कैदी में जब सबने देखा तो किसी को लगा नहीं था कि कपूर ख़ानदान की ये बेटी इतना आगे तक जाएगी, तब उनके हेयर स्टाइल से लेकर आइ ब्रोज़ तक कुछ भी ग्रूम्ड नहीं था और फिर वो सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस के रूप में जानी जाने लगीं…

Karishma Kapoor

बहन करिश्मा से अलग थी करीना, वो काफ़ी स्टाइलिश थीं लेकिन उनका बेबी फ़ैट लुक हटकर जब उन्होंने साइज़ ज़ीरो का कॉन्सेप्ट इंडस्ट्री को दिया तो सब उन्हें सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस के रूप में जानने लगे…

Karishma Kapoor

सांवली सलोनी काजोल आज हो चुकी हैं बेहद हॉट. उनकी पहचान एक नॉन ग्लैमरस एक्ट्रेस के तौर पर थी जो अक्सर अवॉर्ड फ़ंक्शन में भी अपनी नेचुरली कर्ल्ड बालों और फ़िल्मों में बिना आइ ब्रोज़ के नज़र आती थीं, लेकिन समय के साथ वो भी बदलीं और उनका लुक भी…

Kajol

दबंग खान एक सुपर रोमांटिक हीरो की तरह मैंने प्यार किया के प्रेम बने थे लेकिन आज वो सुलतान हैं. रोमांटिक स्वीट बॉय से फिटेस्ट सलमान खान का ये ट्रान्स्फ़ॉर्मेशन काफ़ी अच्छा रहा, वो तब भी फेवरेट थे और अब भी…

Salman Khan

प्रियंका चोपड़ा जब मिस वर्ल्ड बन फ़िल्मों में आई थीं तब देसी गर्ल के नाम से मशहूर हुईं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनका फ़िल्मी सफ़र तमिल फ़िल्म से हुआ था और आज वो बॉलीवुडही नहीं पूरे हॉलीवुड पर भी राज कर रही हैं… ये देसी गर्ल अब बन चुकी हैं बेहद बोल्ड और हॉट…

Priyanka Chopra

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की एंट्री भी स्वीट रोमांटिक हीरो के तौर पर हुई थी. क़यामत से क़यामत तक का आमिर अब गजनी बन चुका है, जो रफ़ टफ़ भी है, एलीयन भी और थ्री इडीयट्स का सायंटिस्ट और नटखट कॉलेज बॉय भी…

Aamir Khan

Photo Courtesy: Instagram/Social Media (All Photos)

यह भी पढ़ें: बंटी और बबली 2 का ट्रेलर रिलीज़, इस बार होगा डबल धमाका, दो बंटी और दो बबली, कौन है असली और कौन किस पे भारी? (Bunty Aur Babli 2 Trailer Out: Double Trouble, It’s Old Vs New Bunty-Babli)

Share this article