टीवी जगत के पॉप्युलर एक्टर अभिषेक मलिक (Abhishek Malik) को कौन नहीं जानता है. उन्होंने 'ये है मोहब्बतें' और 'कहां हम कहां तुम' जैसे शोज में अपने दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. अभिषेक मलिक पिछले काफी टाइम से सुहानी चौधरी (Suhani Chaudhary) के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन अब उन्होंने 19 अक्टूबर को शादी कर इस रिश्ते को नया नाम दे दिया है. इनके शादी की रश्में 2-3 दिन पहले से ही चल रही थीं.
अभिषेक मलिक (Abhishek Malik) ने शादी से जुड़े रश्मों की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है, जिसपर फैंस जमकर प्यार की बरसात करने में लगे हैं. साथ ही उनके सेलेब्रिटी फ्रेंड्स भी उन्हें शादी की बधाइयां दे रहे हैं.
बता दें कि अभिषेक मलिक (Abhishek Malik) की दुल्हनियां सुहानी चौधरी (Suhani chaudhary) फैशन और लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं. इसी साल 26 जनवरी को दोनों ने सगाई की थी. उन्होंने अपने सगाई की खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वहीं शादी की बात करें तो दोनों ने अपने इस खास मौके पर मैचिंग कपड़े पहने थे, जिसमें दोनों काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं.
बता दें कि अभिषेक मलिक (Abhishek Malik) ने साल 2012 में 'छल शह और मात' से अपने टेलिविजन करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने रिशि शेखावत का किरदार निभाया था. इसके बाद 2013 में 'दिल की नज़र से खूबसूरत' में वो राहुल के किरदार में नज़र आए. तो वहीं 'पुनर्विवाह- एक नई उम्मीद' में रोहन दूबे बनकर लोगों का दिल जीता. इसके अलावा 'कैसी ये यारियां' में अभिषेक ने हर्षद सक्सेना की भूमिका निभाई थी, जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी.
वहीं इन सबके अलावा अभिषेक टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में इशिता भल्ला के दामाद का किरदार निभाते नज़र आए थे. इन दिनों अभिषेक मलिक 'पिंजरा खूबसूरती का' में लीड रोल प्ले करते नज़र आ रहे हैं.