Close

‘ये है मोहब्बतें’ ऐक्टर अभिषेक मलिक ने गर्लफ्रेंड से की शादी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें (‘Ye Hai Mohabbatein’ Actor Abhishek Malik Marries Girlfriend, Sheres Beautiful Pictures)

टीवी जगत के पॉप्युलर एक्टर अभिषेक मलिक (Abhishek Malik) को कौन नहीं जानता है. उन्होंने 'ये है मोहब्बतें' और 'कहां हम कहां तुम' जैसे शोज में अपने दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. अभिषेक मलिक पिछले काफी टाइम से सुहानी चौधरी (Suhani Chaudhary) के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन अब उन्होंने 19 अक्टूबर को शादी कर इस रिश्ते को नया नाम दे दिया है. इनके शादी की रश्में 2-3 दिन पहले से ही चल रही थीं.

Abhishek Malik With His Girlfriend
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Abhishek Malik With His Girlfriend
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

अभिषेक मलिक (Abhishek Malik) ने शादी से जुड़े रश्मों की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है, जिसपर फैंस जमकर प्यार की बरसात करने में लगे हैं. साथ ही उनके सेलेब्रिटी फ्रेंड्स भी उन्हें शादी की बधाइयां दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'मणिके मगे हिते’ फेम योहानी को बॉलीवुड में मिला बड़ा ब्रेक, अजय देवगन की फिल्म से करेंगी डेब्यू (‘Manike Mage Hite’ Fame Yohani Gets A Big Break In Bollywood, Will Debut With Ajay Devgan's Film)

Abhishek Malik With His Girlfriend
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Abhishek Malik With His Girlfriend
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Abhishek Malik With His Girlfriend
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बता दें कि अभिषेक मलिक (Abhishek Malik) की दुल्हनियां सुहानी चौधरी (Suhani chaudhary) फैशन और लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं. इसी साल 26 जनवरी को दोनों ने सगाई की थी. उन्होंने अपने सगाई की खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वहीं शादी की बात करें तो दोनों ने अपने इस खास मौके पर मैचिंग कपड़े पहने थे, जिसमें दोनों काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं.

ये भी पढ़ें: महिमा चौधरी ने बताया पहले सिर्फ वर्जिन एक्ट्रेस चाहते थे मेकर्स, आमिर खान और गोविंदा को लेकर भी किया बड़ा खुलासा (Mahima Chaudhary: Earlier, People Only Wanted Actresses Who Were Virgins, Also Made A Big Disclosure About Aamir Khan And Govinda)

Abhishek Malik With His Girlfriend
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Abhishek Malik With His Girlfriend
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Abhishek Malik With His Girlfriend
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बता दें कि अभिषेक मलिक (Abhishek Malik) ने साल 2012 में 'छल शह और मात' से अपने टेलिविजन करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने रिशि शेखावत का किरदार निभाया था. इसके बाद 2013 में 'दिल की नज़र से खूबसूरत' में वो राहुल के किरदार में नज़र आए. तो वहीं 'पुनर्विवाह- एक नई उम्मीद' में रोहन दूबे बनकर लोगों का दिल जीता. इसके अलावा 'कैसी ये यारियां' में अभिषेक ने हर्षद सक्सेना की भूमिका निभाई थी, जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी.

ये भी पढ़ें: वायरल हुआ शिल्पा शेट्टी का यूनिक हेयरकट, नहीं देखा होगा पहले ऐसा (Shilpa Shetty’s Unique Haircut Went Viral, Would Not Have Seen This Before)

Abhishek Malik With His Girlfriend
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Abhishek Malik With His Girlfriend
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Abhishek Malik With His Girlfriend
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

वहीं इन सबके अलावा अभिषेक टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में इशिता भल्ला के दामाद का किरदार निभाते नज़र आए थे. इन दिनों अभिषेक मलिक 'पिंजरा खूबसूरती का' में लीड रोल प्ले करते नज़र आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने पहना इतना कीमती गाउन, जितने पैसों में आप खरीद सकते हैं फ्लैट (Urvashi Rautela Wore Such An Expensive Gown, You Can Buy a Flat For So Much Money)

Share this article