Close

शादी की 22वीं सालगिरह पर माधुरी दीक्षित ने रोमांटिक वीडियो शेयर कर पति श्रीराम नेने संग दिखाई अपनी मैजिकल जर्नी (22 Magical Years Of Togetherness… Madhuri Dixit Shares Romantic Video For Husband Shriram Nene On Their Marriage Anniversary)

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की शादी को हो चुके हैं पूरे 22 साल. 17 अक्टूबर 1999 में अपना सफल फ़िल्मी करियर छोड़ माधुरी ने डॉक्टर नेने का हाथ थामा था और अमेरिका में जा बसीं. माधुरी ने इस बीच चुनिंदा फ़िल्में कीं और अपने दोनों बेटों के जन्म के बाद अब जब वो थोड़े बड़े हो गए हैं तो माधुरी अपने देश लौट आई और बॉलीवुड में फिर एंट्री मारी. माधुरी के फैंस आज भी उनसे उतना ही प्यार करते हैं.

माधुरी ने अपनी मैरिज ऐनिवर्सरी पर अपने पति के लिए ख़ास वीडियो शेयर कर अपने प्यार का इज़हार किया है. ये वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में माधुरी ने अपनी और पति नेने की अनसीन तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने श्रीराम नेने साथ अपने सफ़र की झलकियां दिखाई हैं और तब से अब तक की प्यारी पिक्चर्स के ज़रिए अपने सफ़र को जादुई बताया है.

Madhuri Dixit and Husband Shriram

इस वीडियो को माधुरी ने दिल तो पागल है के ट्रैक पर बनाया है यानी बैकग्राउंड में फ़िल्म का म्यूज़िक बज रहा है जो इस वीडियो को रोमांटिक टच दे रहा है और काफ़ी प्यारा लग रहा है. माधुरी ने कैप्शन में लिखा है- हमारे साथ के 22 जादुई साल…

Madhuri Dixit and Husband Shriram

इस वीडियो पर काफ़ी फैंस और सेलेब्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं और इस जोड़ी को शुभकामनाएं दे रहे हैं. आप भी देखें माधुरी का ये जादुई और प्यारा सफ़र

https://www.instagram.com/tv/CVHYse_osSO/?utm_medium=copy_link

इतना ही नहीं माधुरी के पति श्रीराम ने भी प्यारा सा वीडियो शेयर किया है… उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि जब आप एंजॉय कर रहे होते हैं तो समय मानो पंख लगा के उड़ जाता है, ठीक ऐसा ही मैं महसूस करता हूं जो 22 साल तुम्हारे साथ गुजरे हैं… जहां तुम हो घर वहीं है. शुक्रगुज़ार हूं कि इतनी हसीन ज़िंदगी और घर हमने एक साथ मिलकर बनाया!

https://www.instagram.com/reel/CVHjBlKAods/?utm_medium=copy_link

Photo/video courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें: फिल्म कुछ-कुछ होता है के 23 साल पूरे, इमोशनल हुए करण जौहर… इस ट्रेंडसेटर मूवी में आपको सबसे ज़्यादा क्या और कौन-सा गाना, डायलॉग, कैरेक्टर या स्टाइल पसंद आया था? (23 Years Of Kuch Kuch Hota Hai, Karan Johar Pens Emotional Note! What Is The best Thing You Liked About The Movie)

Share this article