बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से न सिर्फ दर्शकों के दिलों को जीता है, बल्कि उनके दिलों पर राज भी करते हैं. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. इनके बाद बॉलीवुड के कई और सितारे हॉलीवुड की तरफ आकर्षित हो रहे हैं और वहां अपना सिक्का जमाने की कोशिश में जुटे हैं. चलिए जानते हैं उन सितारों के नाम जो बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में अपना हुनर दिखाने की तैयारी में हैं.
आलिया भट्ट
इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस आलिया भट्ट लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. लोग उनकी एक्टिंग की नहीं, बल्कि खूबसूरती के भी कायल हैं. आलिया ने हाल ही में विलियम मॉरिस एंडेवॉर के साथ हाथ मिलाया है. यह एक ऐसी एजेंसी जो गैल गैडोट और चार्लीज थेरॉन जैसे कलाकारों का प्रतिनिधित्व करती है. जल्द ही आलिया अपनी प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगी. हालांकि आलिया के फैन्स यह जानने के लिए बेताब है कि वो हॉलीवुड में कौन का कैरेक्टर प्ले करने वाली है. यह भी पढ़ें: वायरल हुई आलिया भट्ट की नई तस्वीर, हॉटनेस ने जीता फैंस का दिल (Alia Bhatt’s New Picture Goes Viral, Hotness Won The Hearts Of Fans)
ऋतिक रोशन
ग्रीक गॉड के तौर पर मशहूर बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी जल्द ही हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले हैं. ऋतिक जल्द ही एक अमेरिकी जासूसी थ्रिलर से हॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करने वाले हैं. अपनी एक्टिंग और डांसिंग से दर्शकों को एंटरटेन करने वाले ऋतिक को हालीवुड में देखने के लिए उनके चाहने वाले काफी बेकरार हैं.
अली फजल
बॉलीवुड की कई फिल्मों में नज़र आ चुके एक्टर अली फजल की खूब फैन फॉलोइंग है. अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' के पहले और दूसरे सीज़न में गुड्डू पंडित का किरदार निभाकर अली फजल ने काफी लोकप्रियता हासिल की है. जानकारी के अनुसार, अली फजल जल्द ही हॉलीवुड की फिल्म 'डेथ ऑफ द नील' में नज़र आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म 11 फरवरी 2022 को रिलीज़ होगी.
सिकंदर खेर
सिकंदर खेर अपने व्यक्तित्व से परे असामान्य किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अब वो जल्द ही हॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरते नज़र आएंगे. कहा जा रहा है कि सिकंदर खेर, देव पटेल के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'मंकी मैन' में दमदार किरदार अदा करते हुए दिखाई देंगे. एक्टर भी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड और टीवी को वो सिंगल मदर्स, जिन्होंने अपने बच्चों को पिता के बजाय दिया अपना सरनेम (Single Mothers of Bollywood and TV, Who Gave Their Surname to Children Instead of Fathers)
धनुष
हिंदी फिल्मों में नज़र आ चुके साउथ के सुपरस्टार धनुष, जल्द ही हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाते नज़र आएंगे. खबर है कि धनुष जल्द ही 'द ग्रे मैन' में नज़र आएंगे. एंथनी और जो रूसो द्वारा निर्देशित यह फिल्म मार्क ग्रेनी के पहले उपन्यास पर आधारित एक एक्शन थ्रिलर है.