Close

क्या आप मिले हैं लकी अली की खूबसूरत बेटी सारा इनारा अली से, दोस्त नफीसा अली ने शेयर की तस्वीरें, तो लोगों ने कहा- ओ सनम, इतनी हसीन! (Nafisa Ali Shares Lucky Ali’s Daughter Sara Inaraa Ali’s Beautiful Unseen Pictures, Fans Reacts- O Sanam So Pretty)

लकी अली खुद सोशल मीडिया से दूर भले ही रहते हैं लेकिन उनकी दोस्त नफीसा अली उनसे जुड़ी ज़रूरी खबरें और अपडेट्स देती रहती हैं.

बीते समय में जब ये अफ़वाहें उड़ी थीं कि लकी अली का निधन हो गया, तब नफीसा ने ही उनका खंडन कर बताया था कि लकी सही सलामत हैं और पूरी तरह स्वस्थ भी.

नफीसा ने लकी के साथ अपनी गोवा की भी तस्वीरें शेयर की थीं. नफीसा उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं और लकी भी गोवा में काफ़ी समय बिताते हैं.

Lucky Ali

अब नफीसा ने लकी अली की बेटी सारा इनारा अली की प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है- ये हैं सारा इनारा अली (मेरे दोस्त लकी अली की दूसरे नंबर की बेटी) हमारी लकी स्टार. साथ ही नफीसा में हैश टैग दिया है गोवा और गोवा डायरीज़ यानी ये तस्वीरें गोवा की हैं.

https://www.instagram.com/p/CU9s_z4NGPa/?utm_medium=copy_link

बात करें सारा की तो उनकी ये पिक्चर्स फैंस को काफ़ी पसंद आ रही हैं और वो कह रहे हैं माशाअल्लाह बेहद खूबसूरत, क्या ये गाती भी हैं. फैंस को ये जानने की उत्सुकता है कि क्या वो भी अपने पापा की तरह सिंगिंग में करियर बनाएंगी?

बाक़ी लोग भी सारा की खूब तारीफ़ कर रहे हैं और सबके मुंह से यही निकल रहा है- ओ सनम इतनी ख़ूबसूरत! कोई उनको क्यूट कह रहा है तो कोई बेहद हसीन!

वाक़ई सारा काफ़ी प्यारी लग रही हैं, आप भी देखें उनकी तस्वीरें…

Sara Inaraa Ali
Sara Inaraa Ali
Sara Inaraa Ali
Sara Inaraa Ali

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: क्यूटनेस के मामले में बड़े भाई तैमूर से भी आगे निकल रहे हैं सैफ़-करीना के नन्हे नवाब जेह, फैंस देखते ही हो जाते हैं फिदा, देखें उनकी प्यारी तस्वीरें! (Adorable: These Pictures Of Jeh Ali Khan Are Just Super Cute)

Share this article