लकी अली खुद सोशल मीडिया से दूर भले ही रहते हैं लेकिन उनकी दोस्त नफीसा अली उनसे जुड़ी ज़रूरी खबरें और अपडेट्स देती रहती हैं.
बीते समय में जब ये अफ़वाहें उड़ी थीं कि लकी अली का निधन हो गया, तब नफीसा ने ही उनका खंडन कर बताया था कि लकी सही सलामत हैं और पूरी तरह स्वस्थ भी.
नफीसा ने लकी के साथ अपनी गोवा की भी तस्वीरें शेयर की थीं. नफीसा उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं और लकी भी गोवा में काफ़ी समय बिताते हैं.
अब नफीसा ने लकी अली की बेटी सारा इनारा अली की प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है- ये हैं सारा इनारा अली (मेरे दोस्त लकी अली की दूसरे नंबर की बेटी) हमारी लकी स्टार. साथ ही नफीसा में हैश टैग दिया है गोवा और गोवा डायरीज़ यानी ये तस्वीरें गोवा की हैं.
बात करें सारा की तो उनकी ये पिक्चर्स फैंस को काफ़ी पसंद आ रही हैं और वो कह रहे हैं माशाअल्लाह बेहद खूबसूरत, क्या ये गाती भी हैं. फैंस को ये जानने की उत्सुकता है कि क्या वो भी अपने पापा की तरह सिंगिंग में करियर बनाएंगी?
बाक़ी लोग भी सारा की खूब तारीफ़ कर रहे हैं और सबके मुंह से यही निकल रहा है- ओ सनम इतनी ख़ूबसूरत! कोई उनको क्यूट कह रहा है तो कोई बेहद हसीन!
वाक़ई सारा काफ़ी प्यारी लग रही हैं, आप भी देखें उनकी तस्वीरें…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)