Close

बिग बॉस 15: ‘वीकेंड का वार’ में जब सलमान खान ने किया राज कुंद्रा का ज़िक्र, शमिता शेट्टी का हुआ ये हाल (Bigg Boss 15: When Salman Khan Takes Raj Kundra’s Name in ‘Weekend Ka Vaar’, Shamita Shetty Reacts Like This)

होस्ट सलमान खान के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' को टेलीविज़न पर शुरु हुए एक हफ्ते हो गए हैं. शनिवार यानी 9 अक्टूबर को सलमान खान ने इस सीज़न के पहले वीकेंड का वार एपिसोड को होस्ट किया. वीकेंड का वार में जहां सलमान खान ने नहाते समय विधि पांड्या के बाथरूम का लॉक तोड़ने को लेकर प्रतीक सहजपाल की जमकर क्लास ली, तो वहीं दबंग खान शो के कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते हुए भी नज़र आए. इस दौरान सल्लू मियां ने प्रतियोगियों की टांग खींचने का कोई मौका अपने हाथ से नहीं जाने दिया, जिसमें से एक थीं शमिता शेट्टी. जी हां, सलमान खान ने जब वीकेंड का वार एपिसोड में राज कुंद्रा का ज़िक्र किया तो जीजा का नाम सुनकर शमिता शेट्टी का हाल ऐसा हुआ कि सब देखते रह गए.

Salman Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और शमिता शेट्टी के जीजा राज कुंद्रा को हाल ही में पोर्नोग्राफी केस में ज़मानत मिली है. करीब दो महीने तक सलाखों के पीछे रहने के बाद राज कुंद्रा को बेल मिली है. ऐसे में जब अचानक से सलमान खान ने कंटेस्टेंट से बात करते हुए राज कुंद्रा का नाम लिया तो यह सुनकर सब चौंक गए, जबकि कुछ देर के लिए शमिता शेट्टी के चेहरे की हवाइयां ही उड़ गई थीं. दरअसल, राज कुंद्रा को मुंबई पोर्न रैकेट मामले में गिरफ्तार किया गया था. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: प्रतीक सहजपाल पर बुरी तरह से भड़के सलमान खान, विधि पांड्या के बाथरूम के लॉक को तोड़ने को लेकर लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Salman Khan Rages on Prateek Sehajpal for Breaking Vidhi Pandya’s Bathroom Lock)

Salman Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Raj Kundra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शो में सलमान खान ने निशांत भट से कहा कि जब प्रतीक सहजपाल गलत कर रहे थे, तब वो उन्हें रोक सकते थे. इसके बाद सलमान निशांत से पूछते है कि क्या आप समझ गए कि मैं क्या कहना चाह रहा था. सलमान की बात सुनकर निशांत हां में जवाब देते हैं. निशांत के बाद सलमान खान यही सवाल कुछ और कंटेस्टेंट्स से भी पूछते हैं, जिसमें करण कुंद्रा, विशाल कोटियन के नाम शामिल हैं. इसके बाद जल्द ही उन्होंने राज कुंद्रा का ज़िक्र किया और कहा राज कुंद्रा भी समझ गया. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: प्रतीक सहजपाल की इस गंदी हरकत पर फूटा घरवालों का ग़ुस्सा, बाथरूम में नहा रही थीं विधि पंड्या, प्रतीक ने तोड़ डाला दरवाज़े का लॉक! (Bigg Boss 15: Pratik Sehajpal Breaks The Lock Of Bathroom While Vidhi Pandya Was Taking Shower)

Salman Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Raj Kundra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जैसे ही सलमान खान की जुबान से राज कुंद्रा का नाम निकलता है, उसे सुनते ही राज की साली शमिता शेट्टी चौंक जाती हैं. शो में सलमान के मुंह से अपने जीजा का नाम सुनकर शमिता एक पल के लिए काफी हैरान हो जाती हैं, लेकिन वो जल्द ही यह समझ जाती हैं कि सलमान खान मज़ाक कर रहे हैं. सलमान खान को शमिता के साथ उनकी मातृभाषा तुलु में भी बात करते हुए देखा गया. इसके अलावा सलमान ने शमिता से मराठी में भी बात की, क्योंकि उनके कथित बॉयफ्रेंड राकेश बापट मराठी हैं.

Raj Kundra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Raj Kundra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Raj Kundra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि वीकेंड का वार में सलमान खान ने विधि पांड्या के साथ की गई शर्मनाक हरकत के लिए प्रतीक सहजपाल को जमकर फटकार लगाते हैं. दरअसल, प्रतीक ने उस वक्त बाथरूम का लॉक तोड़ दिया था, जब विधि पांड्या बाथरूम में नहा रही थीं. हालांकि प्रतीक ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा सिर्फ गेम के लिए किया, लेकिन सलमान ने उनकी जमकर क्लास लगाई. यह भी पढ़ें: Bigg Boss 15: करण कुंद्रा ने शमिता शेट्टी को बोला आंटी तो भड़कीं एक्ट्रेस की मां, नेहा भसीन ने भी लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Kundrra Calls Shamita Shetty ‘Aunty’, actress’ mother writes angry note to Salman Khan, Neha Bhasin also slams Karan)

Salman Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Prateek
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि वीकेंड का वार (शनिवार) एपिसोड में सलमान ने प्रतीक को फटकार लगाते हुए कहा कि आपने बहुत बेवकूफी भरी बात कही है कि अगर बाथरूम में आपकी मां या बहन होती तो उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं होती. इसके साथ ही वो कहते हैं कि अगर उनकी बहन के साथ किसी ने ऐसा किया होता तो वो उसका बहुत बुरा हाल कर देते.

Share this article