Close

शाहरुख़ खान से पहले जब इस सुपर स्टार का बेटा हुआ था ड्रग्स केस में अरेस्ट, तो एक्टर ने पब्लिकली माफी मांगकर कहा था- शर्मिंदा हूं, सही परवरिश न दे सका! (‘Feeling Ashamed, I Failed To Be A Good Father’ When This Super Star’s Son Was Arrested With Drug Charges, Actor Publicly Apologised)

शाहरुख़ खान का बेटा आर्यन खान क्रूज़ ड्रग्स मामले में अरेस्ट हुआ है और तभी से अफ़रातफ़री मच गई है. लोग एनसीबी पर निशाना साध रहे हैं और पूरा बॉलीवुड शाहरुख़ और आर्यन के समर्थन में आकर खड़ा हो चुका है. हर कोई सोशल मीडिया, मैसेज या फ़ोन के ज़रिए शाहरुख़ को सपोर्ट कर रहे हैं और एनसीबी को कोस रहे हैं.

लेकिन शायद लोगों को ये नहीं पता कि इससे पहले भी एक फेमस एक्टर का बेटा ड्रग्स मामले में अरेस्ट हो चुका है और उसके पास ड्रग्स भी पाया गया था तब उस एक्शन स्टार ने तमाम लोगों के सामने माफ़ी मांगी थी और कहा था कि मैं बेहद शर्मिंदा हूं, बेटे को सही परवरिश नहीं दे सका!

jackie chan

हम बात कर रहे हैं इंटरनैशनल स्टार जैकी चैन की. जी हां, उनके फैंस की भारत में भी कमी नहीं और वो बेहद पॉप्युलर हैं. साल 2014 उनके लिए अच्छा नहीं था क्योंकि उनके बेटा जेसी चैन को चाइना पुलिस ने ड्रग्स के सेवन के आरोप में अरेस्ट किया था. जेसी पेशे से म्यूज़िक से जुड़े हुए हैं.

jackie chan‘s Son

पुलिस को जांच के बाद ये पता चला कि जेसी ने वाक़ई ड्रग्स लिया था क्योंकि मेडिकल में इस बात की पुष्टि हुई थी और जेसी के घर की तलाशी के बाद वहां 100 ग्राम मारियुआना पाया गया था.

jackie chan‘s Son

इसके बाद जैकी ने लोगों से माफ़ी मांगी थी और कहा था कि मैं शर्मिंदा, नाराज़ और निराश हूं. मुझे उम्मीद है कि इस घटना से सबक़ लेते हुए युवा पीढ़ी ड्रग्स से दूर रहेगी. मैं अपने बेटे को सही बात सिखाने में विफल रहा इसलिए इसकी ज़िम्मेदारी भी मुझे ही लेनी होगी. एक पिता के नाते मैं दुखी हूं और एक मां का दिल टूट गया है!

jackie chan

जेसी के साथ फ़िल्म एक्ट्रेस और कोई एक साथी इस मामले में लिप्त थे और उनके घर कई हस्तियां ड्रग्स लेने आती थीं. जेसी को इसके लिए 6 महीने की सज़ा मिली थी और उन्होंने कोर्ट में भी अपनी गलती मानी थी और कहा था कि उनसे गलती हुई है और वो सज़ा पूरी होने के बाद अच्छा नागरिक बनकर सही उदाहरण समाज को देंगे.

jackie chan

जेसी ने सज़ा पूरी होने पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स भी की थी और कहा था कि उनसे गलती हुई है और इसकी सज़ा भी उन्हें मिल चुकी है, लेकिन अब वो ऐसी गलती नहीं करेंगे और उन्होंने सबसे माफ़ी भी मांगी.

Shahrukh and Son

अब लोग शाहरुख़ से भी उम्मीद करते हैं कि वो भी सही उदाहरण पेश करते हुए क़ानून पर भरोसा रखते हुए कहें कि अगर आर्यन दोषी होगा तो सज़ा भुगतेगा वर्ना वो बाहर आएगा. वहीं लोगों को ये भी पसंद नहीं आ रहा कि बॉलीवुड आर्यन को बच्चा कहकर ये कह रहे हैं कि शेर से लड़ो उसके बच्चे को निशाना न बनाएं. 24 साल के आर्यन बालिग़ हैं और बॉलीवुड सितारे एक-दूसरे से इस मामले में एक जुटता दिखाने को कह रहे हैं, जबकि उन्हें क़ानून को अपना काम करने देना चाहिए!

Photo Courtesy: Instagram/Social Media

यह भी पढ़ें: सुपर डांसर चैप्टर 4: शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया लुक ऑफ़ द डे, खुद को कहा जलपरी, लोगों को नहीं भाया ये लुक, बोले- लगता है राज कुंद्रा की नई मूवी आ रही है, तो किसी ने पूछा- राज कुंद्रा कैसा है? (Super Dancer Chapter 4: Shilpa Shetty Gets Trolled For Her Look Of The Day Picture)

Share this article