ग्लैमर इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत अक्सर अपने बयान या अपने अतरंगी अवतार को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि राखी के हर ड्रामे को लोग देखना पसंद भी करते हैं, शायद इसलिए सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी है. राखी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने का हुनर भी बखूबी जानती हैं, इसके लिए आए दिन वो अपनी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो को फैन्स के साथ शेयर करती हैं. अब राखी अपने नए अवतार को लेकर चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, राखी की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिनमें बिग बॉस की यह एक्स कंटेस्टेंट 80 साल की बुजुर्ग दिख रही हैं और तस्वीर को देखकर एक्ट्रेस को पहचानने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट गए हैं.
ड्रामा क्वीन और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट राखी सावंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें वो काफी बुजुर्ग दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं उनके चेहरे पर झुर्रियां और सिर के बाल सफेद दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपनी आंखों पर काले रंग की फ्रेम वाला चश्मा पहना है और गले में बैंड कैरी किया है. राखी सावंत के इस अवतार को देख जहां अधिकांश लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोग एक बार फिर से उनके मज़े लेने में जुट गए. बुजुर्ग बनी राखी की इस तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. यह भी पढ़ें: पिंक बिकिनी पहनकर पूल के किनारे राखी सावंत ने बिखेरा जलवा, फोटोज़ शेयर कर फैन्स से पूछा ये सवाल (Rakhi Sawant Shares Her Pool Side Photos in Pink Bikini, Asks This Question to The Fans)
राखी सावंत ने एक फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा है- 'थैंक्स रोहित भाई, मुझे 80 साल की बूढ़ी औरत का लुक देने के लिए, जो टीवी शो बेगम बादशाह के लिए है.' इसके अलावा एक और तस्वीर शेयर कर राखी ने लिखा- 'यह कौन है?' राखी के इस कैप्शन का जवाब देते हुए जसलीन मथारू ने लिखा है- बूढ़ी होने के बाद भी तुम कभी ऐसी नहीं लगोगी, तुम सेक्सी ही रहोगी. बता दें कि राखी सांवत का ये लुक उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ा है. राखी ने इस लुक को एस्थेटिक मेकअप के ज़रिए हासिल किया है.
हालांकि कई लोगों ने राखी को इस अवतार में देखकर भी उन्हें पहचान लिया. राखी को पहचानते ही कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया और कमेंट के ज़रिए जमकर चुटकी लेने लगे. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- राखी यही तुम्हारा भविष्य है. दूसरे यूजर ने लिखा- हाय… इसी लुक में अच्छी लग रही हो, इस लुक से बाहर मत आना. एक ने राखी की तुलना उनकी मां से करते हुए कहा कि तुम बिल्कुल अपनी मम्मी जैसी दिख रही हो. वहीं एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- तुम मेकअप नहीं करती तब भी 80 साल की ही लगती हो. यह भी पढ़ें: ‘बनके तेरा जोगी’ सॉन्ग पर राखी सावंत ने जिम में किया धमाकेदार डांस, वायरल वीडियो को देखा जा रहा है बार-बार! (Viral Video: Watch Rakhi Sawant’s Crazy Dance On ‘Banke Tera Jogi’ Song)
गौरतलब है कि 'बिग बॉस 14' के घर से बाहर आने के बाद से राखी सावंत लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. बीते कुछ दिनों से उन्हें लगातार मुंबई के अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किया जाता रहा है. 'बिग बॉस 14' में राखी ने अपने बिंदास अंदाज़ से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. शो में राखी सावंत का अभिनव शुक्ला को छेड़ना और उनके साथ मस्ती करना लोगों को बहुत पसंद आता था. राखी 'बिग बॉस 14' के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में शामिल थी, लेकिन एक मोटी रकम का ऑफर मिलने के बाद राखी ने फिनाले की जंग में पीछे हटने का फैसला कर लिया. हाल ही में राखी को 'मेरे ड्रीम में तेरी एंट्री' सॉन्ग में देखा गया था.