Close

टाइगर श्रॉफ ने हवा में उड़कर मारा ऐसा किक, कि देखकर हक्के-बक्के रह जाएंगे आप (Tiger Shroff Hit Such A Kick By Flying In The Air, That You Will Be Stunned To See)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आते ही लोगों को दीवाना बना देने वाले जाने माने एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) तो जैसे हुनर की खान हैं. वो एक जादूगर हैं, कमाल का डांस करते हैं, शानदार एक्टिंग करते हैं और धांसू स्टंट करते हैं, जिसे देखने वाले बस देखते ही रह जाते हैं. हर मामले में परफेक्ट जैकी श्रॉफ के इस लाडले की जितनी तारीफ की जाए कम है. सोशल मीडिया पर भी आए दिन अपने हुनर का जलवा बिखेरते रहते हैं, जिसे देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. अब ऐसे में टाइगर का एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऐसा एक्शन करते नज़र आ रहे हैं, कि आप देखकर हक्के-बक्के रह जाएंगे.

Tiger Shroff
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

आए दिन टाइगर अपने स्टंट के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने अपने एक डांस का वीडियो भी शेयर किया था, जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. अब जो वीडियो टाइगर ने पोस्ट किया है, उसमें वो हवा में उड़ते हुए किक मार रहे हैं, जिसे देख हर कोई हैरान रह जा रहा है. टाइगर का ये टैलेंट लोगों को क्रेजी बना रहा है. आप भी देखें एक्टर का वो वायरल वीडियो -

ये भी पढ़ें: दुनिया के टॉप 10 बंगले में शामिल है शाहरुख खान का बंगला ‘मन्नत’, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं किंग खान (Shahrukh Khan’s Bungalow ‘Mannat’ Is Included In The World’s Top 10 Bunglow, Know How Much Property Is Owned By King Khan)

https://www.instagram.com/p/CUt9Ck5NVPd/

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए टाइगर ने लिखा है "4! ठीक है, मुझे इस पर गर्व है यदि आप लोगों ने नया स्पाइडरमैन गेम खेला है...आप जानते हैं...मेरे अगले एक्शन सीक में इसका उपयोग सुनिश्चित करने के लिए." टाइगर के इस वीडियो पर उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. टाइगर के एक फैन ने लिखा 'Incredible' तो वहीं किसी ने लिखा, "कहां से लाए हो ये टैलेंट" ऐसे अनेकों कमेंट से उनका कमेंट सेक्शन भरा हुआ है.

ये भी पढ़ें: अपार संपत्ति के मालिक हैं KRK, जो बॉलीवुड सितारों को कोसने के लिए हैं मशहूर (KRK Is The Owner Of Immense Wealth, Who Is Famous For Bashing Bollywood Stars)

Tiger Shroff
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

जानकारी हो कि कुछ दिनों पहले ही उनकी अपकमिंग फिल्म 'गणपत' का टीजर रिलीज़ हुआ था. इस फिल्म में टाइगर के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म से पहले भी कृति और टाइगर की जोड़ी फिल्म 'हीरोपंती' में धमाल मचा चुकी है. लोगों ने इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया था. अब ऐसे में इनकी नई फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को लेकर फिल्म 'हीरोपंती 2' का ऐलान भी कर दिया गया है.

Share this article