Close

Viral Pics: बिकिनी पहनकर समंदर में आग लगाती दिखीं प्रियंका चोपड़ा जोनस, स्पेन में ऐसे एन्जॉय कर रही हैं वेकेशन (Priyanka Chopra Jonas Bold Bikini Photos From Spain Vacation Goes Viral On Social Media)

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. भले ही प्रियंका बॉलीवुड की देसी गर्ल के नाम से मशहूर हैं, लेकिन सात समंदर पार जाकर वो वहां के रंग में पूरी तरह से रगं गई हैं, इसलिए उनका बोल्ड और ग्लैमरस अवतार लोगों को पहले से कही ज्यादा अब देखने को मिलता है. हाल ही में प्रियंका का बोल्ड अवतार एक बार फिर से देखने को मिला है और उनकी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

Priyanka Chopra Jonas
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Priyanka Chopra Jonas
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा जोनस फिलहाल स्पेन में हैं, जहां वो पोर्ट शहर वालेंसिया में अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. अपने स्पेन वेकेशन के दौरान बिकिनी पहनकर प्रियंका चोपड़ा समंदर में आग लगाती नज़र आईं, उनकी सुपरबोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई हैं. यह भी पढ़ें: #Viral Photos: ग्लोबल सिटीजन लाइव इवेंट में दिखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस अंदाज़, एक्ट्रेस की खूबसूरती को देखकर निक जोनस हुए दीवाने, कहा- ‘वाह!’ (Nick Jonas Comments ‘wow’ On Priyanka Chopra’s Global Citizen Look)

Priyanka Chopra Jonas
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Priyanka Chopra Jonas
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Priyanka Chopra Jonas
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा जोनस ने स्पेन के पोर्ट शहर वालेंसिया में अपनी मां और दोस्तों के साथ वेकेशन की खूबसूरत झलकियां शेयर की हैं. प्रियंका की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें वो रेड कलर की बिकिनी और पीले रंग के स्विमसूट में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने बिकिनी पहनकर न सिर्फ समंदर में डुबकी लगाई, बल्कि वाटर बेबी बनी प्रियंका ने जेट स्की राइडिंग का भी लुत्फ उठाया.

Priyanka Chopra Jonas
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Priyanka Chopra Jonas
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Priyanka Chopra Jonas
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपने बिज़ी शेड्यूल से थोड़ा सा ब्रेक लेकर प्रियंका अपनी मां और फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए स्पेन के वालेंसिया पहुंचीं. तस्वीरों में प्रियंका वन पीस येलो स्विमसूट और रेड बिकिनी के साथ व्हाइट श्रग में नज़र आईं. तस्वीरों में उनकी मां मधु चोपड़ा और उनका पेट डॉग डायना भी नज़र आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ प्रियंका ने कैप्शन लिखा- एक परफेक्ट डे ऑफ… उनकी यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है और उनके पति निक जोनस ने भी इस पर कमेंट करते हुए लिखा है- damn girl.

प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी खूबसूरत तस्वीरों के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो जेट स्की पर समंदर की मदमस्त लहरों के बीच एन्जॉय करती दिख रही हैं. समंदर में जेट स्की का लुत्फ उठाते हुए समय प्रियंका के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है. उनका यह वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है और फैन्स लाइक्स व कमेंट्स के ज़रिए प्रियंका के इस वीडियो पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें कि इससे कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा की पेरिस में आयोजित ग्लोबल सिटीज़न फेस्टिवल 2021 इवेंट से खूबसूरत तस्वीरें सामने आई थीं. इस फेस्टिवल में प्रियंका का ग्लैमरस लुक देखने को मिला और उनके लुक की चर्चा हर तरफ होने लगी. ग्लोबल सिटीजन लाइव इवेंट की तस्वीरें प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो खूब वायरल हुईं. तस्वीरों में प्रियंका स्काई और ब्लैक कलर के फ्लफी गाउन में नजर आईं. यह भी पढ़ें: दमदार एक्टिंग से दिलों को जीतने वाली ये अभिनेत्रियां मार्शल आर्ट में भी हैं माहिर, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप (These Bollywood Actresses are Also Expert in Martial Arts, You Will Be Stunned to Know Name)

बहरहाल, प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही रिचर्ड मैडेन के साथ 'सिटाडेल' नाम की सीरीज़ में दिखाई देंगी. इस जासूसी थ्रिलर सीरीज़ में प्रियंका और रिचर्ड मैडेन के अलावा स्टेनली टुकी, रोलैंड मोलर और सारा मार्टिन्स नज़र आएंगे. यह शो रूसो ब्रदर्स और पैट्रिक मोरन द्वारा बनाया जा रहा है, जिसका प्रीमियर अमेज़न प्राइम पर किया जाएगा, लेकिन इसकी रिलीज़ डेट का फिलहाल ऐलान नहीं किया गया है.

Share this article