- आधा किलो हरा वाला कद्दू (छिलके निकालकर बड़े टुकड़ों में कटा हुआ)
- आधा-आधा टीस्पून जीरा और लाल मिर्च पाउडर
- 2 साबूत लाल मिर्च
- चुटकीभर शक्कर
- 2 टीस्पून घी
- सेंधा नमक स्वादानुसार
- कड़ाही में घी गरम करके जीरे और साबूत लाल मिर्च का मिर्च का छौंक लगाएं.
- कद्दू, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर ढंककर 10 मिनट तक पकाएं.
- कद्दू के पकने पर शक्कर डालकर 2 मिनट तक और पकाएं.
- दही, सिंघाड़े और कुट्टू की पूरी के साथ सर्व करें.
Link Copied