स्टार रेस्लर योगेश्वर दत्त बंधे शादी के बंधन में (Star Wrestler Yogeshwar Dutt Ties knot with Sheetal)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
भारत के स्टार रेस्लर योगेश्वर दत्त (Yogeshwar dutt) सोमवार 16 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने कॉन्ग्रेस लीडर जय भगवान शर्मा की बेटी शीतल संग सात फेरे लिए. शादी के सूट में ख़ूब जंच रहे थे पहलवान जी और उनकी बेटर हाफ़ शीतल भी लग रही थीं बेहद प्यारी. हमारी तरफ़ से इस प्यारी और ख़ूबसूरत जोड़ी को शादी की शुभकामनायें! आइए आपको दिखाते हैं शादी की इक्स्क्लूसिव तस्वीरें.