Close

#HealthAlert: दूध के साथ न करें इन 7 चीजों का सेवन (Do Not Consume These 7 Things With Milk)

एक्सपर्ट्स के अनुसार कैल्शियम, आयोडीन, पौटेशियम, फॉस्फोरस और विटामिन डी के गुणों से भरपूर दूध कम्पलीट फूड माना जाता है. इसलिए बच्चे और बड़ों, सभी को पीने की सलाह दी जाती है. दूध पीने के फायदे तो सभी जानते हैं लेकिन कुछ चीज़ें ऐसी हैं, जिन्हें दूध के साथ लेने से सेहत को नुकसान होता है. आइए जानें कौन से वो फूडस.

1. खट्टे फल

Fruits
Photo Source: Pexels.com

खट्टे फलों में विटामिन सी के साथ-साथ साइट्रिक एसिड भी बहुत अधिक मात्रा में होता है. दूध के साथ खट्टे फल- संतरा, नींबू, हरा सेब, इमली, आडू, आवंला, अनानास आदि का सेवन करने पर ये पेट में फट जाते हैं, जिसके कारण पाचन संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं.

2.  दूध के साथ नमकीन-बिस्कुट

2. Salted-Biscuits with Milk
Photo Source: Pexels.com

दूध के साथ नमकी-बिस्कुट का सेवन करने से स्किन संबंधी समस्याएं होने की संभावनाएं हो सकती हैं.

3. दूध और मीट

Milk and Meats

दूध और मीट का कॉम्बिनेशन लेने से एलर्जी होने की आशंका होती है. दोनों में प्रोटीन बहुत अधिक प्रोटीन होता है. दोनों को एक साथ लेने से पाचन क्रिया पर दबाव पड़ता है, जिसके कारण पेट संबंधी समस्या हो सकती हैं.

4. दूध और मछली

Milk and Fish
Photo Source: Pexels.Com

दूध की तासीर ठंडी होती है और मछली की तासीर गर्म. दूध और मछली एक साथ खाने से गैस, एलर्जी और त्वचा संबंधी बीमारी होने की संभावना रहती है.

5. दूध और चेरी

Milk and Cherries
Photo Source: Pexels.com

ये कॉम्बिनेशन भी सेहत के लिए नुक़सानदायी होता हैं. दूध पीने के करीब 1-2 घंटे बाद चेरी का सेवन करना चाहिए.

6. दूध और कटहल

Milk and Jackfruit
Photo Source: Pexels.com

दूध के साथ करेला और कटहल खाने से दाद, खाज, एग्जिमा, खुजली, सोरायसिस आदि होने की संभावना बनी रहती है.

7. दूध और तरबूज

milk and watermelon
Photo Source: Pexels.com

तरबूज और दूध के कॉम्बिनेशन से शरीर को नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए इन तरबूज और दूध को मिक्स न करें.

-देवांश शर्मा

और भी पढ़ें: हेल्दी माने जाने वाले ये 7 फूड डायबिटीज़ के रोगियों के लिए हैं ख़तरनाक (7 Healthy Foods Which Are Not Safe For Diabetic Patients)

Share this article