Close

ट्विंकल खन्ना ने अक्षय के साथ फोटोज़ शेयर कर बताया अपनी शादी का हाल, कहा 5 मिनट की बातचीत में ही हो जाती है मुस्कान गायब (Twinkle Khanna gives glimpse of her marriage her with Akshay Kumar, ‘From Jab We Met to What The Heck’)

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं और अक्सर ही दूसरों को रिलेशनशिप गोल्स देते रहते हैं. दोनों की शादी को लगभग 20 साल हो चुके हैं और इन 20 सालों में दोनों एक दूसरे की स्ट्रेंथ बनते नज़र आये हैं. सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहनेवाली ट्विंकल खन्ना ने इसी बीच अपनी मैरिड लाइफ का एक ऐसा सीक्रेट शेयर कर दिया है कि इंटरनेट पर बस उसी की चर्चा हो रही है.

Twinkle Khanna and Akshay Kumar

अक्षय कुमार इन दिनों लंदन में अपनी फिल्म 'सिंड्रेला' की शूटिंग कर रहे हैं. उनकी फैमिली भी उनके साथ लंदन में ही है और इन दिनों वो फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने बड़े ही मज़ेदार अंदाज़ में अक्षय के साथ अपनी मैरिड लाइफ का सच शेयर कर दिया है.

Twinkle Khanna and Akshay Kumar

ट्विंकल ने अक्षय के साथ कैंडिड फोटोज़ की सीरीज शेयर की है, जिसमें दोनों बातचीत में मशगूल नज़र आ रहे हैं. ये फोटोज़ उनकी भतीजी ने क्लिक किए हैं. ये फोटोज़ शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा, ट्विंकल खन्ना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'जब हम बातचीत कर रहे थे तब भांजी ने कई पिक्स क्लिक की और मुझे लगता है कि ये पिक्स हर किसी के शादी का सच बयां कर रहे हैं. बातचीत की शुरुआत आप अपनी सबसे अच्छी मुस्कान के साथ शुरुआत करते हैं और जैसे जैसे बातचीत आगे बढ़ती है, चेहरे से मुस्कान गायब होती रहती है. आखिरी फोटो में मैं उसे डराने की कोशिश कर रही हूं और अपनी कॉफी पर फोकस कर रही हूं. जब वी मेट से लेकर व्हाट द हेक तक.' इस फोटो को उन्होंने हैशटैग #marriagediaries #bestfriends के साथ शेयर किया है.

Twinkle Khanna and Akshay Kumar

ट्विंकल खन्ना का ये फनी अंदाज़ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और उनकी इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं व उनकी जोड़ी को बेस्ट कपल का टैग दे रहे हैं.

Twinkle Khanna and Akshay Kumar
Twinkle Khanna and Akshay Kumar

वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज होने वाली हैं. इसके अलावा अक्षय एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें उनकी बच्चन पांडेय, अतरंगी रे, पृथ्वीराज, रक्षाबंधन जैसी फिल्में शामिल हैं.

Twinkle Khanna and Akshay Kumar

Share this article