पॉप्युलर रियलिटी शो 'डांस+6' के अपकमिंग एपिसोड में टोक्यो ओलिंपिक में भारत को जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल दिलानेवाले नीरज चोपड़ा बतौर जज बन कर आएंगे. मस्ती भरे इस एपिसोड में नीरज चोपड़ा कुछ ऐसा करने वाले हैं, जिसे शो के होस्ट राघव जुयाल का दिल टूट जाएगा.
टोक्यो ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और जैवलिन थ्रोअर अब सुपरस्टार बन चुके हैं. गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा अब डांस के रियलिटी शो "डांस+6" के अपकमिंग एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नज़र आएंगे. इस एपिसोड के प्रोमो को ऑनलाइन शेयर किया गया, जिसमें यंग और डायनामिक स्पोर्ट्समैन नीरज चोपड़ा शो की कैप्टन शक्ति मोहन को प्रपोज करते हुए दिखाई देंगे.
डांस+6 के आने वाले एपिसोड में स्पोर्ट्समैन नीरज चोपड़ा शो पॉप्युलर सांग "इश्क तेरा तड़पावे…" में डांस करते हुए डांस फ्लोर पर आग लगते हुए दिखाई देंगे. उसके बाद वे रियलिटी शो की कैप्टन शक्ति मोहन को प्रपोज करेंगे, जिसे देखकर होस्ट राघव जुयाल का दिल टूट जाएगा और उनके राघव जुयाल के एक्सप्रेशन देखने लायक होंगे.
बता दें कि इस शो के बीच में शक्ति मोहन और राघव जुयाल की प्यार भरी नोंक-झोंक चलती रहती हैं. दोनों की केमेस्ट्री को ऑडियंस बहुत पसंद करते हैं. काफी समय से 'डांस+6' के होस्ट बने राघव जुयाल शो की ही कैप्टन शक्ति मोहन को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं. शो के दौरान राघव अपनी भावनाओं का इज़हार करते रहते हैं. इस एपिसोड में भी "इश्क कमीना... की परफॉरमेंस देखने के बाद राघव ने शक्ति मोहन से कहते हैं, "शक्स, मैं भी तुम्हारे साथ ‘इश्क कमीना…’ करना चाहता हूं."
शो के बीच में शक्ति नीरज चोपड़ा से स्टेज पर आने के लिए कहती हैं और उनसे प्रपोज करने का आग्रह करती हैं. शक्ति के अनुरोध को नीरज मना नहीं कर पाते हैं और वे स्टेज पर आकर शक्ति को प्रपोज करते हैं. नीरज कहते हुए दिखाई देंगे, ''मेरे लाइफ में तो सबसे जरूरी जैवलिन है. मुझे बाकी मुझे नहीं आता... ना तो अच्छा खाना बनाना आता है और न ही टाइम दे सकता हूं.' नीरज का ये प्रपोजल सुनकर शो के होस्ट राघव कहते हैं कि भाई आपने गलत जगह जैवलीन फेंका है. राघव की यह बात सुनकर नीरज चोपड़ा और ऑडियंस सहित सभी जजेज ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगते हैं.
नीरज की शानदार परफॉरमेंस देखकर सुपर जज रेमो डिसूज़ा उनसे कहते हैं, "एक गोल्ड है जिससे जेवर बनते हैं, लेकिन इस गोल्ड से इंडिया का तेवर बनता है." बता दें कि स्पोर्ट्समैन नीरज चोपड़ा भारत के महान जैवलिन थ्रोअर हैं, जिन्होंने टोक्यो ओलिंपिक में भारत को गोल्ड दिलाकर इतिहास रच दिया है. नीरज ने यह भी बताया है कि भाला उनका क्रश है और वह और भी देश को अधिक गौरव हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.