Close

सूर्यवंशी के सेट से अक्षय कुमार द्वारा शेयर की गई फोटो को देख IPS अधिकारी ने पकड़ी बड़ी ग़लती… कहा, ‘ऐसा नहीं होता है जनाब…’ अक्षय ने दी सफ़ाई! (‘Aisa Nahi Hota Hai Janab’ IPS Officer Points Out Big Mistake In Picture From The Sets Of Sooryavanshi, Akshay Clarifies)

महाराष्ट्र में लंबे लॉकडाउन के बाद 22 अक्टूबर से सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं, सीएम उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि 22 अक्टूबर 2021 से पूरे राज्य में सिनेमाघरों को खोला जाएगा. इस खबर से बॉलीवुड जगत के लोग और फिल्ममेकर्स भी काफ़ी खुश हैं. इसी ख़ुशी को ज़ाहिर करने के लिए अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दिया और अपनी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज़ का भी ऐलान किया, क्योंकि रोहित शेट्टी की ये फिल्म बनकर तो काफ़ी समय से तैयार है, लेकिन सिनेमाघरों के बंद होने के चलते इसकी रिलीज़ आगे सरकती जा रही थी.

अक्षय ने फ़िल्म की एक पिक्चर के साथ ट्वीट किया कि बहुत सारे परिवार उद्धव ठाकरे को आज धन्यवाद दे रहे होंगे! मैं आभारी हूं महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से सिनेमा हॉल्स फिर से खोलने की अनुमति देने के लिए. अब किसी के रोके न रुकेगी- आ रही है पुलिस. #सूर्यवंशी #दीवाली

इस ट्वीट के साथ जो तस्वीर अक्षय ने शेयर की है उसमें साफ़ नज़र आ रहा है कि रणवीर सिंह बैठे हुए हैं और अक्षय व अजयदेवगन खड़े हैं और उनके साथ रोहित शेट्टी भी खड़े नज़र आ रहे हैं.

Sooryavanshi

इस पिक्चर को देखने के बाद छत्तीसगढ़ के स्पेशल डीजीपी  आरके विज खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने एक बड़ी गलती पकड़ते हुए इस ट्वीट पर रीऐक्ट किया. उन्होंने लिखा- 'इंस्पेक्टर साहेब बैठे हैं (तन कर) और एसपी साहब खड़े, ऐसे नहीं होता है जनाब’

https://twitter.com/ipsvijrk/status/1441782092879130639?s=21

दरअसल इस फ़िल्म में रणवीर इन्स्पेक्टर की भूमिका में हैं और अक्षय व अजय पुलिस के बड़े अधिकारी की भूमिका में हैं और तस्वीर में दोनों सीनीयर अधिकारी खड़े हैं और जूनीयर उनके सामने बैठा है.

Sooryavanshi

हालाँकि डीजीपी विज ने ये ट्वीट मज़े लेने के लिया किया था, न कि नाराज़गी में और अक्षय ने भी उनके ट्वीट का जवाब दिया, अक्षय ने लिखा- जनाब ये तो बिहाइंड द सीन फोटो है। हम कलाकार लोगों के लिए जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, एकदम प्रोटोकॉल वापस। हमारी महान पुलिस फ़ोर्स को हमेशा नमन। उम्मीद है कि जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको पसंद आएगी।

https://twitter.com/akshaykumar/status/1441981774733537281?s=21
Akshay Kumar

बात फ़िल्म की करें तो ये पिछले साल ही रिलीज़ होने के लिए तैयार थी लेकिन COVID के चलते इसकी रिलीज़ रुकी रही और अब ये दिवाली पर रिलीज़ होगी. फ़िल्म में कैटरीना कैफ़ भी लीड रोल में नज़र आएंगी.

Photo Courtesy: Twitter (All Photos)

यह भी पढ़ें: स्कूल यूनिफॉर्म और छोटे घुंघराले बालों में बॉलीवुड की इस फेमस एक्ट्रेस ने शेयर की बचपन की तस्वीर, क्या पहचान पा रहे हैं आप इन्हें? (This Bollywood Diva Shares An Adorable Childhood Photo In School Uniform, Catch Details)

Share this article