एक्ट्रैस मौनी रॉय ने अपने ब्लैक ड्रेस के कातिलाना अंदाज़ से हर किसी को दीवाना कर दिया है. इन दिनों वे नीदरलैंड्स के एम्सटर्डम में ख़ूब एंजॉय कर रही हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्लैक ड्रेस में कई फोटोग्राफ्स और वीडियो उन्होंने शेयर की, जो वायरल हो गई. ये ख़ूब पसंद किए जा रहे हैं. इस ब्लैक मिनी स्कर्ट और जैकेट में मौनी बेहद प्यारी लग रही हैं. उस पर उनकी अदाएं माशाल्लाह कहर ढा रही हैं.
एम्सटर्डम की गलियों में घूमते हुए उनकी ये अदाएं, इसकी तस्वीरें और वीडियोज़ देखते ही देखते वायरल हो गए. उस पर उनके फैंस जमकर काफ़ी कमेंट्स कर रहे हैं. साथ ही उनका यह अंदाज़ लोगों को ख़ूब पसंद भी आ रहा है.
मौनी हमेशा से ही अपने ड्रेस सेंस और स्टाइल के लिए सुर्खियां बटोरती रही हैं. वे ज़बरदस्त अदाओं के लिए जानी जाती हैं. वे जो भी पोस्ट करती हैं, कुछ ही देर में वायरल हो जाती है. उनकी हर स्टाइल, ड्रेस सेंस, बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अवतार को सभी पसंद करते हैं और उस पर ढेर सारे कमेंट्स करते हैं.
मौनी रॉय ने इस ब्लैक ड्रेस पर अपने मूड और स्वैग को बड़े ही लाजवाब अंदाज़ में दिखाया है. उनकी हंसी, मुस्कुराहट, क़ातिल निगाहें…उफ़्फ़ जी करता है बस देखते ही रहें.. उनकी हर अदाओं को हम सिलसिलेवार फोटोग्राफ्स में देखेंगे.
मौनी इन दिनों सिंगर जुबिन नौटियाल के साथ उनके गाने 'दिल ग़लती कर बैठा है' के लिए भी सुर्खियों में हैं. इसमें जुबिन और गुरमीत चौधरी के साथ उनके गाने और डांस लोगों को ख़ूब पसंद आ रहे हैं. इससे जुड़ा मज़ेदार क़िस्सा भी है.
जब शूटिंग के दौरान मौनी और उनकी टीम ने यह निर्णय लिया कि वे जुबिन के साथ प्रैंक करेंगे. उनकी इस शरारत में निर्देशक भी शामिल हुए. जब उन्होंने शूटिंग के समय जुबिन को मौनी को किस करने के लिए कहा, तो वे चौंक गए, तब सब हंसने लगे. दरअसल, जुबिन एक शांत क़िस्म के गायक हैं और थोड़ा रिजर्व रहते हैं. उन्हें निदेशक की यह बात अटपटी लगी, बाद में पता चला कि यह एक मज़ाक था.
मौनी अपने आकर्षक फिगर के लिए भी जानी जाती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि मौनी घर का खाना ही अधिक पसंद करती हैं. वे अपनी बॉडी और फिगर का ख़ास ख़्याल रखती हैं. इसके लिए सुबह उठते ही गुनगुना हल्दी का पानी पीती हैं. घर का खाना ही खाना पसंद करती हैं. जंक फूड बहुत कम खाती हैं. हां, कभी-कभार खा लिया, नहीं तो वह घर का भोजन ही करती हैं. इसके अलावा योग और वर्कआउट करती हैं. डेली रूटीन में स्द्रैचिंग ज़रूर करती हैं. उनका मानना है कि इससे ब्लड सरकुलेशन ठीक रहता है और बॉडी भी फिट रहती है.
आइए नीदरलैंड के एम्सटर्डम में जो मौनी ने अपनी अदाओं से कहर ढाया, उसके फोटोज़ और अपने वीडियोज़ देखते हैं.
Photo Courtesy: Instagram