टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के गम से शहनाज़ गिल अब तक ऊबर नहीं पाई हैं और अब भी उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ है. इस बीच खबर आ रही है कि शहनाज़ गिल अब काम पर लौट सकती हैं. बताया जा रहा है कि पंजाबी फिल्म 'हौसला रख' के मेकर्स चाहते हैं कि शहनाज़ इस महीने फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर दें. दरअसल, 'हौसला रख' में शहनाज़ गिल दिलजीत दोसांझ के साथ नज़र आने वाली हैं. निर्देशक अमरजीत सिंह सरोन की कॉमेडी फिल्म के लिए दोनों ने मार्च में कनाडा में शूटिंग की थी. हालांकि फिल्म के कुछ शॉट्स अभी भी अधूरे हैं, इसलिए मेकर्स चाह रहे हैं कि शहनाज़ गिल जल्द ही फिर से काम पर लौट आएं.
फिलहाल शहनाज़ गिल अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के सदमे से गुज़र रही हैं. 'बिग बॉस 13' के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का बीते 2 सितंबर को हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था, तब से शहनाज़ गिल की हालत बेहद खराब है. बावजूद इसके फिल्म के निर्माता उम्मीद कर रहे हैं कि इस महीने के आखिर तक शहनाज़ शूटिंग पर लौट आएं. यह भी पढ़ें: पवित्रा पुनिया ने बताया शहनाज़ का हाल, कहा अब भी वो सदमे में हैं (Pavitra Punia on Shehnaaz Gill’s health: She is not in a good frame of mind right now)
'हौसला रख' की टीम ने अप्रैल महीने में कनाडा में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी, लेकिन एक प्रमोशनल सॉन्ग की शूटिंग 15 सितंबर को होनी थी, जिसे शहनाज़ गिल की हालत को देखते हुए स्थगित कर दिया गया. अब मेकर्स शहनाज़ को वापस सेट पर लाने के लिए उनके कॉन्टैक्ट कर रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान हौसला रख के निर्माता दिलजीत थिंड ने कहा हम शहनाज़ के ठीक होने और इस सदमें से बाहर आने का इंतज़ार कर रहे हैं. हमने मूल रूप से 15 सितंबर को लंदन में गाने की शूटिंग करने की योजना बनाई थी, लेकिन स्पष्ट कारणों से ऐसा नहीं हो सका. हम जल्द ही एक नई तारीख तय करेंगे और चाहते हैं कि शहनाज़ भी इसका हिस्सा बनें, क्योंकि वह फिल्म का एक अभिन्न हिस्सा हैं. मैं उनके मैनेजर के संपर्क में हूं और उम्मीद करता हूं कि वह कुछ दिनों में हमसें संपर्क करेंगी.
दिलजीत दोसांझ और शहनाज़ गिल के अलावा फिल्म 'हौसला रख' में गिप्पी ग्रेवाल के बेटे शिंदा ग्रेवाल और सोनम बाजवा भी नज़र आएंगे. अमरजीत सिंह सरोन द्वारा निर्देशित फिल्म 'हौसला रख' बतौर निर्माता दिलजीत दोसांझ की पहली फिल्म है. वो अपने बैनर स्टोरी टाइम प्रोडक्शंस के तहत फिल्म का समर्थन कर रहे हैं. फिल्म को राकेश धवन ने लिखा है और इस साल 15 अक्टूबर को फिल्म रिलीज़ होने वाली है. यह भी पढ़ें: शहनाज के भाई शहबाज़ ने हाथ में बनवाया सिद्धार्थ का टैटू, कहा- ‘तुम हमेशा यादों में रहोगे जिंदा’ (Shehnaaz Gill’s brother Shehbaz inks Sidharth’s face on his arm, writes- you will always be alive in our memories)
बात करें सिद्धार्थ शुक्ला की तो 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद एक्टर की बॉडी को मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया था. दिवंगत अभिनेता का 3 सितंबर को ओशिवरा में अंतिम संस्कार किया गया था. सिद्धार्थ शुक्ला की आखिरी झलक पाने के लिए उनके सेलिब्रिटी दोस्त और फैन्स पहुंचे थे. एक्टर का अंतिम संस्कार ब्रह्मा कुमार रीति-रिवाज के अनुसार किया गया था.