Close

प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर दीपिका कक्कड़ ने किया रिएक्ट, अपने जवाब से एक्ट्रेस ने की सबकी बोलती बंद (Dipika Kakar Reacts to Rumours of Her Pregnancy, Know What Actress Said)

'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम फिलहाल छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन वो अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. दीपिका अपने आखिरी शो 'ससुराल सिमर का 2' के खत्म होने के बाद से छोटे पर्दे से गायब हैं. हाल ही में दीपिका उस वक्त एक बार फिर से सुर्खियों में आ गईं, जब उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आने लगी थीं. एक्ट्रेस ने अब अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर रिएक्शन दिया है. दीपिका ने अपने जवाब से हर किसी को बोलती बंद कर दी है.

Dipika Kakar
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दीपिका कक्कड़ को हाल ही में मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान देखा गया था, जहां उनसे उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बारे में सवाल किया गया. एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर जवाब देते हुए कहा कि अगर प्रेग्नेंट होती तो इस तरह की खबर को छिपाया नहीं जा सकता है और वह खुद ही सबको इसके बारे में जानकारी देंगी. जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या अभिनेत्री खुशखबरी देने जा रही हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा- सच में? मुझे आप लोगों से अपने जीवन की खुशखबरी के बारे में पता चल रहा है. यह भी पढ़ें: पिता के तबियत ठीक होते ही शोएब ने किया दीपिका का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन, बर्थडे फोटोज़ ने जीता फैन्स का दिल (Shoaib Ibrahim Throws Surprise Grand Birthday Party For Dipika Kakar, After His Father’s Health Improves, Photos Going Viral On Social Media)

Dipika Kakar
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Dipika Kakar
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि दीपिका और शोएब इब्राहिम की शादी को अब तीन साल हो चुके हैं. ये कपल अपनी मैरिड लाइफ को पूरी तरह से एन्जॉय कर रहा है. दोनों अपनी लाइफ की हर खुशी को अपने फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं और अक्सर उनसे बात भी करते हैं. दीपिका और शोएब की जोड़ी छोटे पर्दे की सबसे फेवरेट जोड़ियों में से एक मानी जाती है. दोनों अक्सर लोगों के लिए कपल गोल सेट करते रहते हैं.

Dipika Kakar
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दीपिका और शोएब की खासियत यह है कि दोनों एक-दूसरे की कामयाबी का जश्न खुशी-खुशी मनाते हैं. इतना ही नहीं खास मौकों पर दोनों एक-दूसरे को सरप्राइज़ देने का कोई मौका भी नहीं छोड़ते हैं. शोएब के परिवार के साथ भी दीपिका काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग शेयर करती हैं.

Dipika Kakar
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Dipika Kakar
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में उन्होंने अपने कुछ प्रशंसकों को फटकार लगाई थी, जिन्होंने उनकी निजता पर आक्रमण करने की कोशिश की थी और जिन्होंने शोएब के परिवार को यह कहते हुए ट्रोल करने की कोशिश की थी कि वे कपल को प्राइवेसी नहीं देते हैं. दीपिका ने ऐसे लोगों को उनकी सोच के लिए फटकार लगाते हुए कहा था कि शोएब का परिवार उनका है और उन्हें इस तरह की घटिया बातें लिखने में शर्म आनी चाहिए. यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ को देख बोले यूज़र्स पति ने नौकरानी बना दिया, दीपिका ने बजाई ट्रोलर्स की बैंड (Dipika Kakar slams trolls for saying husband Shoaib Ibrahim turned her into a ‘naukrani’)

Dipika Kakar
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दीपिका और शोएब को आखिरी बार ममता शर्मा द्वारा गाए गए एक म्यूज़िक वीडियो 'यार दुआ' में एक साथ देखा गया था. इसके अलावा दीपिका ने काफी समय तक 'ससुराल सिमर का' के ज़रिए अपने दर्शकों का मनोरंजन किया और इस सीरियल में अपनी दमदार भूमिका के चलते घर-घर में काफी फेमस हुईं. दीपिका को 'बिग बॉस 12', 'नच बलिए', 'कहां तुम कहां हम' जैसे शोज़ में भी देखा जा चुका है. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म 'पलटन' में भी काम किया है.

Share this article