आख़िरकार निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी को हराकर दिव्या अग्रवाल 'बिग बॉस ओटीटी' की विनर बन गई हैं. इनाम के तौर पर दिव्या को 25 लाख रुपए और ट्रॉफी मिली है. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी पर 8 अगस्त को शुरू हुआ था.
ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्ममेकर करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए ‘बिग बॉस ओटीटी’ को अपना विनर मिल गया है. बीते शनिवार की रात 'बिग बॉस ओटीटी’ का फिनाले था, जिसमें विनर की घोषणा की गई. सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ 'बिग बॉस ओटीटी' की विनर रही दिव्या अग्रवाल. विनर का ख़िताब जीतने के बाद दिव्या को इनाम के तौर पर 25 लाख की राशि मिली है.
एक और जहां दिव्या अग्रवाल 'बिग बॉस ओटीटी; की विनर बनी, वहीं दूसरी तरफ निशांत भट्ट इस शो के पहले रनर अप रहे. शमिता शेट्टी सेकेंड रनर अप रहीं. राकेश बापट तो टॉप 3 में भी नहीं पहुंच पाए और शो से पहले ही बाहर हो गए. प्रतीक सहजपाल ने 25 लाख रुपए लेकर विनर बनने की रेस से खुद को बाहर कर दिया था.
यह शो करीबन हज़ार घंटे तक लाइव था, जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था. फिनाले एपिसोड में उनका साथ देने के लिए बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा भी पहुंचे. इस दौरान कपल ने सभी कंटेस्टेंट्स संग खूब मस्ती की.
बिग बॉस ओटीटी में कंटेस्टेंट्स के तौर पर दिव्या अग्रवाल राकेश बापट, रिद्धिमा पंडित, नेहा भसीन, जीशान खान, मिलिंद गाबा, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण नाथ, शमिता शेट्टी, उर्फी जावेद, मूस जटाना, अक्षरा सिंह जैसे स्टार्स थे मगर अंत में दिव्या अग्रवाल ने सबको पीछे छोड़ विनर की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
कौन है दिव्या अग्रवाल
बिग बॉस ओटीटी में आने से पहले दिव्या अग्रवाल अनेक रियलिटी शो भाग ले चुकी हैं. इससे पहले वह एमटीवी ऐस ऑफ स्पेस के पहले सीज़न की विजेता थीं, जबकि एमटीवी स्प्लिट्सविला में उपविजेता रही. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. इतने सारे कंटेस्टेंट्स के बीच रहते हुए शो में दिव्या का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. शुरू में दिव्या के साथ अच्छी फ्रेंडशिप थी.
बाद में दोनों के बीच झगडे होने शुरू हो गए. लेकिन राकेश बापट, निशांत भट और मुस्कान जट्टाना के अच्छी दोस्ती ने उनको चर्चा में बनाए रखा. दिव्या ने शो की शुरुआत से ही खुद को मजबूत स्थिति में बनाए रखा, हालांकि कई बारउन्हें मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा. यहां तक कि उन्हें पहले दिन से ही बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया था.