बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की छवी लोगों के बीच कैसी है उससे तो हर कोई भली-भांति वाकिफ है. उनका शानादार और जानदार व्यक्तित्व हर किसी के लिए प्रेरणादायक है. उनके प्रति लोगों के मन में जो आदर और सम्मान है, उसे पाने के लिए सारी उम्र गुज़र जाती है, लेकिन फिर भी वो किसी-किसी को ही नसीब होता है. ऐसे में बिग बी के लिए हर कदम फूंक-फूंक कर चलने की आवश्यक्ता पड़ती है, ताकि उनका एक गलत कदम भी उनके प्रति किसी की भावना को आहत ना कर जाए. लेकिन सदी के महायानक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने जब से पान मसाला का विज्ञापन किया है, उन्होंने अपने अनेकों चाहनेवालों के दिलों को तोड़ दिया. हालांकि अब उन्होंने इस विज्ञापन को करने के पीछे की वजह पर सफाई दी है.
जब से महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पान मसाले के विज्ञापन में नज़र आने लगे, तब से उनके बहुत सारे चाहने वाले भी उनसे काफी ज्यादा नाराज़ हो गए. लोगों के गुस्से का पारा हाई हो गया. जबकि अमिताभ बच्चन के आगे बड़े से बड़ा कलाकार भी बौना नज़र आने लगता है. पूरी दुनिया में उनके प्रति लोगों के दिलों में सम्मान है, लेकिन पान मसाला का एक विज्ञापन करना उनपर भारी पड़ गया.
नाराज़ फैंस ने किया ट्रोल
पाना मसाला का एड करने की वजह से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के चाहने वाले भी उनके खिलाफ हो गए और उनसे नाराज़ होकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने लगे. ऐसे में अब खुद महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट करते हुए इसपर सफाई दी है. बिग बी से एक यूजर ने पूछा कि, "आपको क्या जरूरत पड़ी इस तरह का विज्ञापन करने की" ऐसे में अमिताभ बच्चन ने कहा कि इससे उन्हें धनराशि मिलती है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए कहा - "मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं. हां, यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है. अब आपको लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था."
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा कि, "लेकिन इसको करने से, हां मुझे भी धनराशि मिलती है. लेकिन हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं जो कि कर्मचारी हैं उनको भी काम मिलता है और घन भी. और मान्यवर टुटपुंजिया शब्द आपके मुख से शोभा नहीं देता है. और ना ही हमारे उद्योग के अन्य कलाकारों को शोभित करता है."