पांड्या स्टोर फेम 'धरा भाभी' शाइनी जोशी इन दिनों मालदीव्स में पति के साथ हनीमून एन्जॉय कर रही हैं और वहां से बिकिनी फोटोज़ शेयर कर वो इंटरनेट का पारा बढ़ा रही हैं और उनकी ये हॉट अदा उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है.
'सरस्वतीचंद्र' और 'जमाई राजा' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी और 'पांड्या स्टोर' की 'धरा' शाइनी दोशी पिछले साल 15 जुलाई को अपने ब्वॉयफ्रेंड लवेश खैरजानी के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं, लेकिन कोरोना की वजह से तब वो हनीमून पर नहीं जा पाई थीं, लेकिन मौका मिलते ही अब वो फाइनली हनीमून के लिए निकल गई हैं और फिलहाल पति लवेश खैरजानी के संग मालदीव्स में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं, जिसकी कुछ पिक्स उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इन फोटोज में शाइनी ने बिकनी में एक से बढ़कर हॉट पोज़ दिए हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस के होश उड़ गए हैं.
इन फोटोज में शाइनी पति संग एकदम रोमांटिक मूड में नज़र आ रही हैं और बेहद खुश भी.
शाइनी अपने हनीमून को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और खूब एन्जॉय कर रही हैं. शाइनी ने बताया कि उनकी काफी पहले से ही ख्वाहिश थी कि वो मालदीव्स में हनीमून वेकेशन पर जाएं और फाइनली उनकी ख्वाहिश पूरी हुई. वो मालदीव्स में 6 दिन के वैकेशन पर गई हैं और इसके लिए उन्होंने एडवांस में ही अपनी शूटिंग पूरी कर ली थी.
स्क्रीन पर हमेशा ट्रेडिशनल लुक में नज़र आने वाली शाइनी जोशी का ये हॉट बिकनी लुक देखकर उनके फैंस हैरान रह गए हैं, लेकिन उनका बिकिनी लुक भी लोगों को पसन्द आ रहा है और फैंस उनके इस हॉट लुक को जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि शाइनी जोशी ने पिछले साल बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. उनकी शादी कोविड नियमों के अनुसार संपन्न हुई थी, इसलिए शादी में गिने चुने मेहमान ही शामिल हुए थे.
खबरों के अनुसार कपल नवम्बर-दिसम्बर में अपने फ्रेंड्स और करीबी लोगों के लिए एक बड़ी पार्टी रखने का भी प्लान बना रहे हैं, ताकि शादी की खुशी वो सबके साथ मिलकर सेलिब्रेट कर सकें.