Close

रईस ने मकर संक्रांति पर उड़ाई दिल की पतंग! फिल्म का नया गाना रिलीज़ (‘Raees’ new Song Released Before Makar Sankranti)

raees मकर संक्रांति 14 जनवरी को है और इस मौक़े पर रईस उड़ा रहा है अपनी दिल की पतंग. जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म रईस के नए कलरफुल गाने की, जिसमें शाहरुख खान और माहिरा खान गरबा खेल रहे हैं और पतंग उड़ा रहे हैं. गुजराती धुन पर शाहरुख थिरकते नज़र आ रहे हैं. फेस्टिवल सीज़न पर ये गाना बिल्कुल फिट बैठता है. आप भी देखें ये गाना. https://www.youtube.com/watch?v=WQfdwsPao9E

- प्रियंका सिंह

Share this article