Close

‘बबीता जी’ ने ‘टप्पू’ के साथ रिश्ते की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, ओपन लेटर लिखकर कहा, भारत की बेटी कहलाने में शर्म आती है (Babita ji Break Silence On Dating Rumours With Tappu, In A open letter Says, ‘Ashamed of Calling Myself Daughter Of India’)

पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता पिछले काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. पिछले कई दिनों से टप्पू के साथ उनके अफेयर की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. कई तरह की बातें की जा रही हैं, 9 साल छोटे टप्पू के साथ रिलेशनशिप को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. उन्हें लेकर कई मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इतना ही नहीं, कई यूजर्स उनके पर्सनल प्रोफाइल पर जाकर भी इस बारे में कमेंट कर रहे हैं. लेकिन अब तक एक्ट्रेस ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी थी, पर अब उन्होंने ट्रोलर्स के खिलाफ एक ओपन लेटर लिखकर कड़ी नाराज़गी जताई है, साथ ही मीडिया वालों को भी फटकार लगाई है.

Babita ji

मुनमुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो ओपन लेटर्स शेयर किए हैं. एक में उन्होंने अपने फैंस और आम पब्लिक के प्रति अपना गुस्सा जताया है और दूसरे लेटर में उन्होंने मीडिया को आड़े हाथों लिया है और मीडिया को फटकार लगाते हुए कहा है कि उन्हें शर्म आनी चाहिए.

आप लोगों को मेरे सम्मान को ठेस पहुंचाने में 13 मिनट भी नहीं लगे

Babita ji

मुनमुन ने अपने पहले ओपन लेटर में लिखा है कि 'आम लोगों के लिए, मुझे आपसे कुछ अच्छे की उम्मीद थी, लेकिन आपने जिस तरह की बेहूदा बातें कमेंट सेक्शन में लिखी हैं, उसे पढ़ने के बाद ये साबित हो जाता है कि हम तथाकथित ‘पढ़े लिखे’ होने के बाद भी ऐसी सोसाइटी के हिस्सा हैं, जो आज भी पिछड़ा हुआ है. मज़ाक और हंसी के नाम पर महिलाओं को लगातार उनकी उम्र, चरित्र और मां बनने को लेकर से शर्मसार किया जाता है. आपके इस तरह के मजाक से किसी का मेंटल ब्रेक डाउन भी ही सकता है, इसकी चिंता आपको कभी नहीं होती. मैं पिछले 13 साल से लोगों को एंटरटेन कर रही हूं, लेकिन आप लोगों को मेरे सम्मान को ठेस पहुंचाने में 13 मिनट भी नहीं लगे.'

Babita ji

भारत की बेटी कहते हुए शर्म आ रही है

Babita ji


आगे मुनमुन ने आगे लिखा गया,'तो अगली बार कोई इतना डिप्रेस हो कि अपनी जान तक लेना चाहें, तो रुक कर एक बार सोचना जरूर कि आपकी बातों की वजह से वो इस लेवल तक पहुंचा है. मुझे खुद को भारत की बेटी कहते हुए शर्म आ रही है.'

मीडिया को शर्म आनी चाहिए

Babita ji

इतना ही नहीं, एक और पोस्ट के ज़रिए मुनमुन दत्ता ने अफेयर की खबरें फैलाने वाली मीडिया पर भी जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मीडिया और जीरो क्रेडिबिलिटी वाले जर्नलिस्ट. आपको किसी की पर्सनल लाइफ के बारे में इस तरह की काल्पनिक और मनगढ़ंत बातें छापने की आजादी किसने दी है और वो भी उनकी इजाज़त के बिना? आपके इस तरह के व्यवहार से उनकी छवि को जो नुकसान पहुंचता है, क्या आप उसके ज़िम्मेदार होंगे? आप टीआरपी के लिए फ्यूनरल तक में उस औरत के चेहरे पर कैमरा घुमाना नहीं छोड़ते जिसने हाल में ही अपना बेटा खोया है. आप सेंसेशनल खबरों और हेडलाइन्स के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं, भले ही इससे किसी के सम्मान को ठेस पहुंचे. आपकी वजह से अगर उनकी जिंदगी में उथल पुथल मचती है, तो क्या आप उसकी जिम्मेदारी लेंगे? अगर नहीं, तो आपको शर्म आनी चाहिए.'

Babita ji and Tappu

बता दें कि कुछ दिनों से ये खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं कि मुनमुन दत्ता और राज एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. मुनमुन और राज की उम्र में 9 साल का अंतर है और इस बात को लेकर कई दिनों से मुनमुन को ट्रोल किया जा रहा था और सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर करके लगातार उनका मजाक उड़ाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने अब तक इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी और अब जाकर उनका रिएक्शन आया है.

Share this article