टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लोग इतना ज्यादा पसंद करते हैं कि शो के हर किरदार की पर्सनल लाइफ में भी उन्हें उतनी ही दिलचस्पी रहती है. खासकर शो में जेठालाल जिस शिद्दत से बबीता जी को पसंद करते हैं, वो लोगों को बेहद मज़ेदार लगता है. ऐसे में पिछले दिनों जैसे ही 'बबीता जी' मुनमुन दत्ता और टप्पू राज अंदकत के अफेयर की खबरें सुर्खियों में आईं, जेठालाल के फैंस ने हंगामा मचा दिया. लोगों को इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि टप्पू, बबीता जी से प्यार करने लगा है, क्योंकि 'तारक मेहता…' को देखने वाले हर शख्स को जेठालाल-बबीता के बीच छेड़छाड़ ही गुदगुदाता रहा है और फैन्स टप्पू की इस हरकत से भड़के हुए हैं. वो सोशल मीडिया पर तो मीम्स के ज़रिए अपना गुस्सा निकाल ही रहे हैं. हाल ही में टप्पू ने गणेश चतुर्थी विश करने के लिए एक फोटो शेयर की, तो लोगों ने उन्हें भी ट्रोल करना शुरू कर दिया.
दरअसल टप्पू यानी राज अंदकत ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर करके अपने फैन्स को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, 'गणपति बप्पा मोरया, भगवान गणेश आपको और आपके परिवार को अच्छी सेहत, सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दें.'
जैसे ही राज ने ये पोस्ट शेयर की, फैन्स ने बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता के साथ रिलेशनशिप को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और उनका कमेंट सेक्शन इसी तरह के कमेंट्स से भर गया.
एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बबीता जी के साथ सेटिंग. मजे है भाई तेरे'. तो दूसरे ने लिखा, 'तुम तो बड़े भारी ड्राइवर निकले भाई.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'जेठा के साथ गलत किया तुमने भाई.' तो दूसरे यूज़र्स ने 'बबीता चोर' 'गद्दार' 'बाप के सेटिंग खराब करनेवाला' और भी न जाने क्या क्या लिख दिया है.
वहीं मुनमुन दत्ता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपनी फोटोज़ शेयर कर अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की बधाई दी और लिखा, 'हमारे बप्पा, मुंबई चा शेठ, हमारे साथ हैं', तो उन्हें भी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा और लोगों ने उन्हें दगाबाज़ बबीता तक कह दिया.
बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू और बबीता जी के अफेयर की खबर सामने आने के बाद सभी के होश उड़ गए हैं. फैंस जहां हैरान हैं, वहीं सभी को जेठालाल के लिए काफी बुरा भी लग रहा है. उनके रिलेशनशिप पर भड़ास निकालने के लिए लोग तरह तरह के मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फिलहाल ट्रेंड कर रहा है.