कॉमेडियन उमर शरीफ एक ऐसा नाम है जिसे सभी प्यार करते हैं. वो भले ही पाकिस्तानी हों, लेकिन भारत में भी उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग उतनी ही है. पिछले दिनों उनकी हार्ट सर्जरी के बाद उनकी तबियत काफ़ी ख़राब हो चुकी है और अब वो अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. अगर जल्द से जल्द उमर को अमेरिका नहीं भेजा गया तो उनकी ओपन हार्ट सर्जरी करनी पड़ेगी जो उनकी जान के लिए ख़तरनाक साबित हो सकती है. इसीलिए उमर की पत्नी जरीन ने देश के प्रधानमंत्री से अपील करते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए अमेरिका भेजने की मांग की.
उमर अब व्हीलचेयर पर निर्भर हो चुके हैं और वीडियो में उनकी हालत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो कितने बीमार हैं. 66 वर्षीय उमर ने भी पीएम इमरान से मदद की अपील की है और उन्होंने कहा कि इमरान के शौकत खानम कैंसर अस्पताल को बनवाने के उन्होंने ने भी पैसे जुटाने में काफ़ी मदद की थी और आज उमर को उनकी मदद की ज़रूरत है. उमर ने कहा कि जब भी आपने कुछ किया मुझे फ़ोन किया और मैंने आपकी बात सुनी और मुझे उम्मीद है कि आप भी मेरी बात सुनेंगे.
उमर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और दिलेर मेहंदी ने भी उमर की मदद के लिए इमरान को आगे आने की बात कही.
Photo Courtesy: Twitter/Instagram