Close

#TMKOC: असल ज़िंदगी में जेठालाल के बेटे टप्पू को डेट कर रही हैं बबीताजी? इस खबर को सुनकर जेठालाल का हुआ बुरा हाल, सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे #जेठालाल (After Munmun Dutta-Raj Anadkat’s Dating News Goes Viral Jethalal Feel Very sad, #Jethalal Trends On Twitter)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पॉप्युलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीताजी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता असल ज़िंदगी में अपने से 9 साल छोटे राज अनादकत को डेट कर रही हैं. अक्सर शो में दिखाया जाता है कि टप्पू के पापा जेठालाल बबीताजी को इम्प्रेस करने में लगे रहते हैं और बबिताजी उनकी तरफ देखती तक नहीं, लेकिन असल ज़िंदगी में उल्टा ही हो गया. रियल लाइफ में जेठालाल की जगह टप्पू ने बाज़ी मार ली है.

खबरों के मुताबिक, शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीताजी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता इसी सीरियल में जेठालाल के बेटे का किरदार निभाने वाले टप्पू यानी कि राज अनदकट को डेट कर रही हैं. बता दें की बबीताजी अपने से 9 साल छोटे टप्पू को डेट कर रही हैं.

Jethalal

जब से सोशल मीडिया पर बबिताजी और टप्पू के अफेयर की ख़बरें आई हैं, जब से जेठालाल सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहे हैं. सीरियल में तो यही दिखाया जाता है कि जेठालाल दिल  ही दिल में बबीताजी को बहुत चाहते हैं, उन्हें बहुत प्यार करते हैं, लेकिन फैंस सोशल मीडिया पर  तरह-तरह के फनी  Memes और जोक्स शेयर कर बता रहे हैं कि बबीताजी और टप्पू के अफेयर से जेठालाल को कितना बुरा लगा.

https://twitter.com/_veshnav/status/1435865408951652353?s=20

ख़बरों के अनुसार राज और मुनमुन दत्ता के बीच बहुत क्लोज बॉन्डिंग है और दोनों एक दूसरे को डेट काफी समय से डेट कर रहे हैं. इतना ही नहीं शो के सेट पर अन्य सभी कास्ट मेंबर्स को भी उनके रिश्ते  के बारे में मालुम हैं. लेकिन सभी मेंबर्स ने उनके रिश्ते का मान रखते हुए उनकी प्राइवेसी को कायम रखा.

https://twitter.com/himanshubha8i/status/1435882349825126403?s=20

ई टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, बबीताजी और टप्पू एक दूसरे से प्यार करते हैं और शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर  दोनों की केमिस्ट्री साफ़ दिखाई देती हैं. रिपोर्ट में करीबी सूत्र के हवाले से यह भी बताया गया है कि न केवल शो के मेंबर्स को उनके रिश्ते के बारे पता है, बल्कि उनके फैमिली को भी उनकी क्लोज बॉन्डिंग के बारे में पता है

https://twitter.com/Simplifydude/status/1435880749580750849?s=20
https://twitter.com/AFREENA_love/status/1435869647702831106?s=20
https://twitter.com/Drjchauhan11/status/1435870580444590080?s=20
https://twitter.com/VanshKansalji/status/1435867835767537665?s=20
https://twitter.com/Dr_House__MD/status/1435880232599261187?s=20
https://twitter.com/_weirdotweets/status/1435867844869169155?s=20

और भी पढ़ें: #Weight Loss: भारती सिंह से लेकर शहनाज गिल तक- स्पेशल डायट फॉलो करके टीवी के इन सेलेब्स ने घटाया अपना वजन (Bharti Singh To Shahnaaz Gil: These Tv Celebs Follow Special Diet For Weight Loss)

https://twitter.com/_amitofficial1/status/1435863624862486531?s=20
https://twitter.com/being_Varun13/status/1435866085371224064?s=20
https://twitter.com/_weirdotweets/status/1435864900526510082?s=20
https://twitter.com/SohamNaskar/status/1435872700711387141?s=20
https://twitter.com/Mr_khiladi008/status/1435898710894862342?s=20

और भी पढें: रियल लाइफ में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीताजी कर रही हैं अपने से 9 साल छोटे टप्पू को डेट? (‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ Actors Munmun Dutta Aka ‘Babita Ji’ And ‘Tapu’ Raj Anadkat Are Dating In Real Life?)

Share this article