माही विज और जय भानुशाली एक बड़े प्यारे और मजेदार कपल हैं. दोनों ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फनी और दिलचस्प वीडियो डालते रहते हैं, ख़ासकर अपनी बेटी तारा के साथ उनका वीडियो ज़बर्दस्त रहता है. आज दोनों की शादी को 11 साल हो रहे हैं और वे अपनी सालगिरह मजेदार ढंग से सेलिब्रेट भी कर रहे हैं.
जहां माही ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर जय के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए अपने जज्बात साझा किए.
उन्होंने बहुत प्यारी बातें एनिवर्सरी विश करने के साथ कहीं. जैसे- तुम जैसे भी रहो, मुझ पर चुटकुले बनाते रहो, जोक्स करते रहो या कुछ भी कहो, लेकिन मैं तुम्हारी जिंदगी में काफी अहमियत रखती हूं इसमें कोई दो राय नहीं है. और हमारा प्यार यूं ही बना रहेगा.
जय भानुशाली ने भी एक खूबसूरत वीडियो, जिसमें वे माही और अपनी बेटी तारा के साथ गोवा के बीच का आनंद ले रहे हैं और दोनों को प्यार कर रहे हैं, डालते हुए उन्हें कहा कि चाहे तुम ढेर सारी शॉपिंग करो, मेरी कोई बात से सहमत ना हो, मुझे कोई महत्व ना दो, अपनी हरकतों से मुझमें बहुत चिड़चिड़ापन लाओ… इन सब के बावजूद मेरा प्यार तुम्हारे प्रति हमेशा रहेगा.
वैसे कल उन्होंने माही को शादी की सालगिरह की एडवांस में बधाई भी बड़े ही कॉमेडी तरीके से दी थी. अपना दुख भी जताया था. खुशी-ग़म का यह अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आया था.
जय-माही दोनों ने ही अपनी शादी की सालगिरह पर एक-दूसरे को इस तरह से मजेदार कमेंट्स और बातों से बधाई दी. उनके फैंस और लोगों को उनका यह अंदाज़ बेहद पसंद आ रहा है. इस पर वे जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं.
लेकिन इन सबके बीच एक बात और हुई की माही ने जय को अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्लॉक कर दिया. फिर जय ने उन्हें परेशान किया. वीडियो बनाकर माही की इस हरकत को पब्लिकली ओपन कर दिया और अपना रोना भी रोया. साथ ही लोगों से अपील की कि देखो मेरी पत्नी ने मुझे ब्लॉक कर दिया है और यही काम अगर कोई पुरुष या मैं करता, तो कितना बवाल मच गया होता. तब मुझे क्या-क्या सुनने को मिलता कि अब तुम्हारे लिए मेरा कोई प्यार नहीं रहा और भी न जाने क्या-क्या…
जय माही को रिक्वेस्ट करने लगे कि उन्हें अनब्लॉक कर दे. इसी के साथ उनके फैंस की भी ढेरों फरमाइश की भरमार आ गई. सभी ने माही से गुजारिश कि वे इतने प्यारे पति जय को ब्लॉक न करें. कुछ ने तो बड़े मजेदार अंदाज में कहा कि दीदी प्लीज़ कितना प्यारे हैं वे.. इतने स्वीट हैं जयजी.. उनको प्लीज़ अनब्लॉक कर दीजिए… और ये बातें, वीडियो, पोस्ट वायरल हो गई. सब इस पर मजेदार कमेंट्स करने लगे और अपनी-अपनी राय देने लगे.
माही ने जय से कहा कि वे वैसे ही काफी दुखी हैं उन्हें और परेशान ना करें. अगर उन्हें किसी से चक्कर चलाना है, तो चला ले, पर उनका पीछा छोड़ दे… इस बात पर जय भी बहुत खुश हो गए कि चलो उन्हें तो अफेयर करने का परमिशन मिल गया.
भले ही यह पति-पत्नी की नोक-झोंक मजे के लिए हो, लेकिन इसमें लोगों को खूब रस आने लगा और उन्हें फनी कमेंट्स करने के मौके मिल गए.
इसमें कोई दो राय नहीं कि जय भानुशाली और माही विज एक आदर्श जोड़े यानी आइडियल कपल हैं. दोनों ही कोरोना काल में लॉकडाउन में खूब मजेदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहे. खुद तो उन्होंने मौज-मस्ती की, साथ ही लोगों का भी भरपूर मनोरंजन किया. जय भानुशाली के जोक्स, खासकर शादीशुदा जिंदगी को लेकर, पत्नी को लेकर तो बड़े ही दिलचस्प और लाजवाब होते ही थे. आज भी दिलचस्प अंदाज में प्यार भरी बातें करने के बाद उन्होंने यह भी कहा कि आज के दिन बहुत इज्जत दे दी इतना बहुत है… पर तुम ऐसा मत सोचो कि इन सबके बाद मैं तुम पर जोक्स करना छोड़ दूंगा, वह बरकरार रहेगा…
सच में यह बड़ा ही प्यारा पावर कपल है, जो एक-दूसरे से लड़ते भी हैं, झगड़ते भी हैं, एक-दूसरे का मजाक भी उड़ाते हैं, मगर उनका प्यार एक-दूसरे के प्रति कभी कम नहीं होता. उनकी बॉन्डिंग भी जबरदस्त है. इसे लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों बहुत सारी प्यारी सी वीडियो और फोटोज़ शेयर करते भी हैं. दोनों को शादी की सालगिरह बहुत-बहुत मुबारक हो!
आइए देखते हैं माही-जय-तारा की कुछ खूबसूरत प्यारी फोटोज़.
Photo Courtesy: Instagram