बॉस लेडी यूं तो टीवी का बड़ा नाम पहले से ही थीं लेकिन बिग बॉस जीतने के बाद रूबीना दिलैक की फैंस फ़ॉलोइंग में इज़ाफ़ा ही हुआ है. रूबीना अपने स्टाइल के लिए भी काफ़ी जानी जाती हैं और बिग बॉस हाउस में उनके लुक्स, ड्रेसेज़, हेयर स्टाइल काफ़ी नोटिस किए गए और फैंस के बीच बेहद पॉप्युलर भी हुए.
रूबीना की पॉप्युलैरिटी इसी बात से समझ में आती है कि अब उनके लुक्स वाली बार्बी डॉल्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं जिन्हें देख फैंस हैरत में पड़ गए हैं.
इन डॉल्स के साथ रूबीना के वही सेम लुक भी हैं जिनके आधार पर ये गुड़िया बनाई गई हैं, वो हूबहू रूबीना जैसे है. इस कलाकारी को देख लोग जहां हैरान हो रहे हैं वहीं कुछ लोग इस बात से नाराज़ भी हैं कि इनका फेस रूबी से मेल नहीं खाता तो भला इनको रूबीना डॉल्स कैसे कह रहे हैं मेकर्स.
रूबीना की इससे पहले भी फैन ने डॉल बनाई थी जिसने काफ़ी सुर्खियाँ बटोरी थीं, इससे पहले भी कई टीवी स्टार्स की डॉल्स बन चुकी हैं- जैसे, हिना खान, निया शर्मा, एरिका फ़र्नांडिस, सुरभि चंदना आदि. दरअसल लोग भी इन स्टार्स की पॉप्युलैरिटी से कुछ फायदा लेने की सोचकर ये ट्रेंड शुरू करते हैं जिससे उनको भी मुनाफ़ा होता है. इसी तरह स्टार्स के स्टैचू भी बनाए जाते हैं.
बात रूबीना की करें तो छोटी बहू और किन्नर बहू के बाद अब बॉस लेडी बिग बॉस जीतने के बाद काफ़ी फेमस हो चुकी हैं और यही वजह है कि ये डॉल्स भी सुर्खियाँ बटोर रही हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)